Mere Husband Ki Biwi : अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत (Rakul Preet) की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) बीते दिनों 21 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इन एक्टर्स के फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जहां फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ खींचकर लाने में असफल हो रही है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि तीन दिनों में फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा.
अभी तक का कलेक्शन
फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. जहां फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ रूपये और दूसरे दिन 1.7 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. अगर फिल्म के तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 1.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद इस फिल्म ने अभी तक 4.45 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल होती हुई दिखाई दे रही है. बता दें, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अगर इस फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. जहां अर्जुन कपूर की यह फिल्म छावा के आगे फ्लॉप साबित हो रही है.
कहानी
अगर अर्जुन कपूर की इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में अर्जुन का भूमि से तलाक हो जाता है. जिसके बाद उनकी जिंदगी में रकुल प्रीत आती हैं. फिर बाद में अर्जुन की लाइफ में भूमि की फिर से एंट्री हो जाती है.