'राइज एंड फॉल' जीतने के बाद अर्जुन बिजलानी ने एक्सपीरियंस किया शेयर, कहा- 'हर दिन सुबह..'

Arjun Bijlani Latest: एक्टर ने शो जीतने के बाद कहा कि जब मैं शो में गया था तो अपनी पत्नी और बेटे की फोटो साथ लेकर गया था. फोटो मेरी हिम्मत और सहारा रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
rise and fall

Arjun Bijlani Latest: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने अब यह शो जीत लिया है. बता दें, इस शो में अर्जुन एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर साबित हुए हैं. इस शो की खास बात यह है कि इसमें कंटेस्टेंट को शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस शो में एक्टर ने काफी मुश्किलों का सामना किया. लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस शो से जुड़ी कई चीजों पर खुलकर बात की.

एक्टर ने ये कहा

एक्टर ने शो जीतने के बाद कहा कि जब मैं शो में गया था तो अपनी पत्नी और बेटे की फोटो साथ लेकर गया था. फोटो मेरी हिम्मत और सहारा रही. भगवान गणेश में भी मेरी गहरी आस्था है. हर दिन मैं जल्दी उठकर भगवान का नाम लेता था और खुद से वादा करता था कि कोई ऐसा काम नहीं करूंगा. जिससे बाद में मुझे पछताना पड़े. एक्टर ने आगे कहा कि आज वह गर्व से कह सकते हैं कि उन्होंने पूरे शो में ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उन्हें अफसोस हो.

जब परिवार को याद किया

एक्टर ने आगे बताया कि लगभग 10 दिन बाद से उन्होंने अपने परिवार को याद करना शुरू कर दिया था. खासकर उनको बेटे की याद बहुत सताती थी. वह सोचते थे कि उनका बेटा क्या कर रहा होगा. घर पर सब ठीक तो होगा या नहीं. इस बात से वह थोड़ा परेशान रहते थे. शो में भाग लेने वाले ज्यादातर प्रतियोगी अजीब-अजीब से सपने देखते थे और यह मेरे साथ भी होता था. यह एक ऐसा रियलिटी शो था जब बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता ऐसे में मानसिक रूप से मजबूत रखना बहुत बड़ी चुनौती होती है.

यह भी पढ़ें : Exclusive: पंकज धीर को याद कर भावुक हुए पुनीत इस्सर, किया 'महाभारत' के दिनों को याद

Advertisement