Arbaaz Khan: इन दिनों भोपाल (Bhopal) फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है. जहां एक से एक बड़ी फिल्में यहां शूट हो रही हैं. इन दिनों अरबाज खान (Arbaaz Khan) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की फिल्म मेरा घर (Mera Ghar) भोपाल में शूट हो रही है. जहां फिल्म की सभी कास्ट भोपाल में मौजूद है. बता दें, संजय और अरबाज के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में अरबाज खान ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान इंदौर और भोपाल को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया और काफी कुछ कहा.
इंदौर की यादों को किया ताजा
अरबाज खान ने कहा कि भोपाल आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि हम सभी भाइयों की पैदाइश इंदौर की है. यहां हमेशा आने में अच्छा लगता है. मैंने भोपाल में काफी काम किया है. मेरी पिछली फिल्म भोपाल में शूट हुई है और इस बार भी मुझे इस फिल्म के शूट के लिए भोपाल आने का मौका मिला है. जब भी मुझे भोपाल आने का मौका मिलता है, मुझे काफी अच्छा लगता है. यहां के लोग काफी शानदार हैं. यहां लोग काफी सपोर्ट करते हैं, यहां शूट करने में भी काफी मजा आता है.
अरबाज खान का वर्कफ्रंट
अगर अरबाज खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म कॉकटेल 2, बिहू अटैक जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जहां अरबाज खान ने इस बात का भी खुलासा किया है कि फिल्म दबंग 4 जल्द ही दर्शकों के बीच में आएगी. अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर काम चल रहा है. लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी. इस बात को लेकर कुछ कह नहीं सकते. जहां अरबाज खान की इस बात से फिल्म के चाहने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म में चुलबुल पांडे फिर से एक्शन करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: क्यों पुराने गानों का सत्यानाश कर रहे हैं फिल्म मेकर्स ? चुनरी-चुनरी रीमेक पर भड़के लोग