क्या मां के दबाव में AR रहमान ने की थी सायरा से शादी ? 29 सालों बाद बताई सच्चाई

AR Rahman Latest : एक रिपोर्ट की मानें तो, किसी इंटरव्यू के दौरान AR रहमान ने खुद खुलासा किया था कि उनकी मां ने पत्नी को चुनने में अहम रोल प्ले किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AR Rahman

AR Rahman Latest: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से शादी के लगभग 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. इस कपल ने 12 मार्च 1995 में शादी की थी. बता दें, इस कपल के तीन बच्चे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 19 नवंबर को यह खबर सामने आई कि सायरा बानो ने तलाक के लिए कदम बढ़ा दिया है. सायरा की वकील वंदना शाह ने बताया कि यह फैसला इमोशनल स्ट्रेन के चलते लिया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AR रहमान ने सायरा बानो से अरेंज मैरिज की थी. तब रेहमान ने अपनी मां से शादी को लेकर तीन शर्ते रखी थीं.

AR रहमान ने खुद किया खुलासा

रिपोर्ट की मानें तो, एक इंटरव्यू के दौरान AR रहमान ने खुद खुलासा किया था कि उनकी मां ने पत्नी को चुनने में अहम रोल प्ले किया है. उन्होंने आगे बताया कि उनके पास अपनी दुल्हन तलाश करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं था. उस दौरान वह काफी व्यस्त चल रहे थे क्योंकि AR रहमान रंगीला (Rangeela) और बॉम्बे (Bombay) जैसी फिल्मों के लिए काम कर रहे थे. लेकिन उनके लिए शादी करने का यही सही समय था. उस दौरान AR रहमान 27 साल के थे. जहां उन्होंने अपनी मां से कहा कि आप ही मेरे लिए दुल्हन देख लीजिए.

Advertisement

मां से कही थी ये बात

AR रहमान ने अपनी मां को बताया था कि लड़की में तीन बातें होना चाहिए जैसे कि लड़की खूबसूरत हो, पढ़ी-लिखी हो और साथ ही दयालु भी हो और यह तीनों बातें उनकी मां को सायरा बानो में नजर आईं. उनकी मां और बहन ने उन्हे चेन्नई के सूफी मंदिर में सायरा बानो से मिलवाया था. बाद में सायरा और AR रहमान की 1995 में चेन्नई में शादी हुई थी. बता दें, सायरा बानो गुजरात की रहने वाली हैं, जहां उनके पिता सऊदी एयरलाइंस में पायलट थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Nana Patekar: नाना पाटेकर ने अनिल शर्मा को कहा 'बकवास आदमी', बयान से मचा बवाल