Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाए रखे हैं. वह इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. बीते दिन 1 मई को अनुष्का शर्मा ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके चाहने वालों ने उनको जन्मदिन की बधाइयां दी. जहां एक्ट्रेस ने भी सभी का आभार व्यक्त किया. हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की एक झलक पेश की है.
फोटो की शेयर
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जन्मदिन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस हंसते हुए नजर आ रही हैं. अनुष्का पिंक कलर के आउटफिट में काफी सुंदर दिख रही हैं. इसके साथ ही अनुष्का को जन्मदिन के मौके पर मिले उपहार भी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को लिखा है कि बर्थडे पर आपके प्यार के लिए थैंक यू. फैंस के अलावा गुरुवार को अनुष्का के पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने उनको जन्मदिन पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे जीवन साथी, मेरे सेफ प्लेस, माई बेस्ट हाफ, मेरी सब कुछ. जन्मदिन मुबारक हो माय लव. विराट का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है.
अनुष्का शर्मा का आने वाला प्रोजेक्ट
अगर हम अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. काफी लंबे समय बाद अनुष्का शर्मा फिर से बॉलीवुड में कम बैक करेंगी. अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अगर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बात करें तो साल 2013 में एक एड की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया था. जहां साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी.
ये भी पढ़े: आर माधवन ने उठाए NCERT कोर्स पर सवाल, कहा- 'मुगलों पर 8 चैप्टर..'