Nishaanchi Latest : प्राइम वीडियो (Prime Video) जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, ने आज ऐलान किया कि अमेजन स्टूडियोज इंडिया का देसी मसाला एंटरटेनर निशांची (Nishaanchi) 14 नवंबर को स्ट्रीमिंग पर रिलीज होगा. सितंबर 2025 में पार्ट 1 के थिएटर रिलीज के बाद प्राइम वीडियो दोनों पार्ट्स 1 और 2 को एक साथ दिखाएगा. जिससे दर्शकों को एक रोमांचक और उसमें डूब जाने वाला अनुभव मिलेगा जो अनुराग कश्यप की क्राइम की दुनिया की पूरी गहराई और इमोशंस को पेश करता है.
ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित, निशांची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है. निशांची में ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में अपनी दमदार एक्टिंग डेब्यू किया है. फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. निशांची पार्ट 1 और पार्ट 2 आज से प्राइम वीडियो पर भारत में और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में हिंदी में, अंग्रेजी सबटाइटल के साथ स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं.
जुड़वां भाइयों की कहानी
निशांची, दो भागों वाली फिल्म, जुड़वां भाइयों की कहानी बताती है जिनके चेहरे एक जैसे हैं लेकिन सोच और व्यवहार में बहुत अलग हैं. यह भाईचारे, धोखे, प्यार और सही राह पाने की कहानी है, जो अपराध और सजा के माहौल में है. पार्ट 1 में मंजरी (मोनीका पंवार) से मिलवाया जाता है, जो पहले ट्रैप शार्पशूटर थीं, और उनके जुड़वां बेटे बब्लू और डब्लू ( ऐश्वर्य ठाकरे द्वारा निभाए गए किरदार) जहां एक जोशिला है तो दूसरा महत्वाकांक्षी है. जबकि दूसरा शांत और उलझन में है. बब्लू, अंबिका प्रसाद (कुमुद मिश्रा) के गैंग में शामिल हो जाता है और जब वह रिंकू (वेदीका पिंटो) से प्यार कर बैठता है. जो उस व्यक्ति की बेटी है जिसे उसने पहले मारा था तो उसका अपराधों भरा जीवन अपराध और बदले की लड़ाई में बदल जाता है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों हैं उन्हें अनुभव सिंह बस्सी पर नाज