Anupam Kher Latest: नया साल 2026 आ चुका है. हर कोई इस साल का जमकर जश्न मना रहा है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नए साल पर काफी एंजॉय कर रहे हैं. जिसमें कुछ सेलिब्रिटीज अपने परिवार के साथ बाहर घूमने के लिए निकल गए हैं तो कोई मंदिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहा है. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने साल के पहले दिन यह तय कर लिया है कि कैसे वह अपने पूरे साल को शानदार बनाने वाले हैं. उन्होंने कुछ चीजों को फैंस के साथ शेयर किया है.
अनुपम खेर ने ये कहा
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने गरीबों की मदद से लेकर दुनिया के भोज को अपने कंधे पर ना उठाने का संकल्प लिया है. वीडियो में वह कहते हैं कि जिंदगी के हर गुजरते साल में कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है. मैंने साल 2025 में जो सीखा है और साल 2026 में जो चीज लागू करूंगा, वह यह छोटी-छोटी चीजें है. एक्टर ने खुद पर ज्यादा भोज न महसूस करने, गरीबों की मदद करने, सब्जियां फेरी वालों से मोल भाव ना करने और गलत लोगों को सुधारने की जिम्मेदारी न लेने की बात कही है.
किसी को सुधारने की
एक्टर का कहना है कि किसी को सुधारने की ना तो हमारी जिम्मेदारी होती है ना ही अधिकार. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हर गुजरा हुआ साल कुछ ना कुछ सीखा कर जाता है और जो सिख हमें मिलती है अगर हम उसे नए साल में लागू करें तो अच्छा होगा. मैंने जो 2025 में सीखा इसमें 2026 में अपनी जिंदगी में लागू करना चाहता हूं. इनमें से कुछ बातें शायद आपको भी महसूस हो और आपके काम भी आए. आप सबको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रभु आपके जीवन को शांतिपूर्वक रखें. आप अपने लिए अपने परिवार के लिए समाज के लिए देश के लिए अच्छा सोचें और अच्छा करें.
यह भी पढ़ें : 2026 में क्या छोड़ेंगे अजय देवगन? ‘आदतों का होगा वध' ट्रेंड में किया खुलासा