अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर बताया जीवन का जरूरी सबक, जानें

Anupam Kher Latest: अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि जिंदगी रोजाना कुछ ना कुछ सिखाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Anupam Kher Latest: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों जीवन से जुड़ी कई बातें अपने फैंस के बीच शेयर करते हैं. वह जिंदगी से जुड़ी काफी चीजें अपने लोगों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बताते हैं. काफी दिनों से अनुपम खेर लोगों के बीच मोटिवेशनल बातें कर रहे हैं. एक्टर लोगों को जिंदगी के प्रति मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने अनुभवों को अपने फैंस के बीच शेयर किया है. जो उन्होंने खुद अपनी निजी जिंदगी और किताबों से सीखे हैं. एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

पोस्ट किया शेयर

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि जिंदगी रोजाना कुछ ना कुछ सिखाती है. लेकिन इसके सीखने के तरीके बहुत अलग होते हैं. मैंने जो कुछ अपनी और दूसरों की जिंदगी से और पढ़कर सीखा है. वह आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं. जैसे जो हम सोचते हैं हम वैसे ही बन जाते हैं. अगर हम लगातार नेगेटिव बातें और बुरी बातें सोचते हैं तो हमें पता भी नहीं चलेगा कि हमारा दिमाग कब इस तरीके से काम करने लगेगा. उन्होंने वीडियो में जिंदगी के बहुत सारे सबक जैसे इमोशंस, दुख के बारे में भी बताया है.

कैप्शन में ये कहा

एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ मेरी खुद की जिंदगी से कुछ आसपास के लोगों की जिंदगी से और कुछ किताबों से, हमारी प्रॉब्लम्स का हल हमारे ही अंदर कहीं छुपा होता है. केवल खोजने भर की जरूरत होती है. बता दें, अनुपम खेर हर दिन धार्मिक या मोटिवेशनल चीज अपने सोशल मीडिया पर जरुर डालते हैं. उनके फैंस उनके पोस्ट का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. अनुपम खेर अपने परिवार के काफी नजदीक हैं, वह अपने परिवार के साथ फोटोज और वीडियोज भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के कजिन और निर्माता गुड्डू धनोआ ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट