अनुपम खेर सीख रहे हैं डांस, किया 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप

Anupam Kher Latest: अनुपम खेर ने पोस्ट कर लिखा है कि मैंने एक अभिनेता के तौर पर जिंदगी में लगभग सब कुछ करने की कोशिश की है और आज भी अपने एक्टिंग को बेहतर बनाने में लगा रहता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Anupam Kher Latest: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. जहां वह पल-पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि एक एक्टर के तौर पर सब कुछ सीखने की कोशिश की है. यहां तक की 68 साल की उम्र में तैराकी भी सीखी. लेकिन डांस से हमेशा दूरी बनाए रखी. उन्होंने जो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह कोरियोग्राफर सीजर वास्को से डांस सिखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर विक्की कौशल का गाना 'तौबा तौबा' पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

एक्टर ने ये कहा

अनुपम खेर ने पोस्ट कर लिखा है कि मैंने एक अभिनेता के तौर पर जिंदगी में लगभग सब कुछ करने की कोशिश की है और आज भी अपने एक्टिंग को बेहतर बनाने में लगा रहता हूं. लेकिन एक चीज से हमेशा दूर रहा हूं वो है डांसिंग. क्योंकि मुझे डांस करना नहीं आता. फिल्मों में गाने के दौरान जो आप मुझे करते हुए देखते हैं. वह मेरी कोशिश होती है, उस सिचुएशन को इंजॉय करने की. लेकिन पिछले महीने मैंने तय किया कि अब मैं डांस सीखूंगा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले महीने मैंने डांस सीखने का फैसला किया और अपनी पहली डांस क्लास ली.

3 मिनट में सिखाया डांस

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने सिर्फ 3 मिनट में गाना तौबा तौबा के हुक स्टेप सीख लिए. जहां वीडियो के आखिरी में लिखा कि हंसना नहीं, हौसला बढ़ाना, जय हो. बता दें, फिल्म बेड न्यूज साल 2024 में रिलीज हुई थी. जिसमें विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी नजर आई थी. इस गाने में विक्की कौशल ने अपने डांस से हर किसी को प्रभावित किया था. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. लेकिन लोगों के लिए यह गाना एक पार्टी सॉन्ग बन गया. जहां हर कोई इस गाने पर डांस करता हुआ नजर आता है.

यह भी पढ़ें : लंबे बाल, लाल लटें, खतरनाक नजर: बॉबी देओल का विलेन अवतार जारी