Anupam Kher and Kirron Kher: बॉलीवुड एक्टर्स अनुपम खेर (Anupam Kher) और किरण खेर (Kirron Kher) की शादी को आज पूरे 40 साल हो गए हैं. बता दें, किरण और अनुपम बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में से एक हैं. जहां ये दोनों बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में इस मौके पर दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें ये दोनों भावुक दिखाई दिए और लंबी साझेदारी को याद किया, एक दूसरे के बारे में भी काफी कुछ कहा.
अनुपम खेर ने पोस्ट किया शेयर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने किरण खेर को शादी की सालगिरह की बधाई दी और कहा कि डियर किरण 40वीं सालगिरह मुबारक हो. लगता है जैसे एक पूरी जिंदगी साथ बिता दी है. पहले 10 साल की दोस्ती और फिर 40 साल की शादी हमने मिलकर कई मुश्किलें झेली हैं. लेकिन हमेशा गरिमा समझदारी और प्यार से हर वक्त को पार किया है. उन्होंने 21 पुराना किस्सा भी बताया कि जब किरण खेर बीमार थीं और उन्हें टीवी सीरीज आउटलैंडर बहुत पसंद था. अनुपम ने लंदन में अपने एजेंट की मदद से शो के लीड एक्टर्स से एक पर्सनल वीडियो मैसेज मंगवाया था. जो किरण को गेट वेल सून कह रहे थे. अनुपम ने वह वीडियो सालगिरह पर फिर शेयर करते हुए लिखा कि शायद आज भी यह वीडियो किरण के चेहरे पर मुस्कान ले आए.
किरण खेर ने ये कहा
किरण खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के लिए एक मैसेज लिखा है. उन्होंने बोला है कि शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और जीवनसाथी को. मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे पल तुम्हारे साथ बीते हैं. हमने साथ में दुनिया देखी, खूब हंसी और हर लम्हे का आनंद लिया. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे. बता दें, अनुपम और किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. जहां ये दोनों थिएटर से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें : संजय दत्त ने की राजस्थान के सीएम से मुलाकात, एक्टर ने ये कहा