'अंदाज अपना-अपना' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 31 साल बाद फिर आएगी सिनेमाघरों में

Andaz Apna-Apna: हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां आपको इसमें कॉमेडी, कन्फ्यूजन और फुल इंटरटेनमेंट का डोज मिलने जा रहा है. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के अलावा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Andaz Apna-Apna

Andaz Apna-Apna: बॉलीवुड एक्टर्स आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) फिर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं. बता दें, उनकी फिल्म अंदाज अपना-अपना (Andaz Apna-Apna) 31 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कुछ दिनों पहले फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था. जिसके बाद इन एक्टर्स के फैंस इनकी जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. बता दें, आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें आमिर-सलमान के साथ फिल्म की दूसरी कास्ट की झलक भी सामने आई है. जब यह फिल्म 31 साल पहले रिलीज हुई थी तब सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

फिल्म में है कॉमेडी 

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां आपको इसमें कॉमेडी, कन्फ्यूजन और फुल इंटरटेनमेंट का डोज मिलने जा रहा है. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के अलावा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी नजर आई थीं. फिल्म में जूही चावल भी कैमियो किरदार में दिखाई दीं. जब  फिल्म 31 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब फ्लॉप हो गई थी. जहां फ्लॉप होने के पीछे सबसे बड़ा कारण प्रमोशन की कमी को बताया जाता है. यह भी बताया जाता है कि रिलीज के समय सलमान-आमिर दोनों ही मुंबई से बाहर चले गए थे. फिल्म का प्रीमियर नहीं हो पाया था. फिल्म को ज्यादा पब्लिसिटी भी नहीं मिली थी. इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement

इस दिन रिलीज होगी

अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 25 अप्रैल को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां दर्शक अब फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाती है या नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़े: क्या दीपिका पादुकोण बनेंगी सुहाना खान की मां ?