Andaaz 2 Released Date: फिल्म मेकर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) एक बार फिर से धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. क्योंकि उनकी फिल्म अंदाज 2 (Andaaz 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सुनील दर्शन तीन नए चेहरों को लेकर आ रहे हैं. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया था, सुनील दर्शन के फैंस 'अंदाज 2' को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हाल ही में सुनील दर्शन ने फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है. आखिर फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी, चलिए आपको बताते हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर सुनील दर्शन ने एक नई वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट दर्शकों को तोहफे में दी है. सुनील दर्शन ने अपने फैंस को एक तरीके से सरप्राइज दिया है. फिल्म 1 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां फिल्म में पुरानी 'अंदाज' के रीमेक गाने दिखाई दे रहे हैं. जहां सुनील दर्शन भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. क्योंकि उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. सुनील दर्शन बॉलीवुड के वो डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ फिल्में बनाई हैं.
साल 2003 में रिलीज हुई थी 'अंदाज'
सुनील दर्शन की 'अंदाज' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार में नजर आई थीं. जहां इस फिल्म से लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से डेब्यू किया था. जहां इन दोनों के लिए यह फिल्म सोने का पत्थर साबित हुई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि 'अंदाज 2' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं, उसके लिए आपको रिलीज होने तक इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: जब मोनालिसा ने दी खुद को हिम्मत, जानें ऐसा हुआ क्या ?