Amrapali Dubey's Festival Song: भोजपुरी सिनेमा आज के समय कोई कम नहीं है, क्योंकि भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले काफी लंबी तादाद में हैं. भोजपुरी एक्टर्स को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों दिवाली को लेकर हर जगह धूम दिखाई दे रही है. जहां आम आदमियों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और भोजपुरी सेलिब्रिटीज भी इस मौके पर दर्शकों के लिए नई-नई चीजें लेकर आ रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपना एक नया गाना रिलीज किया है, जो दिवाली को लेकर उनके फैंस के लिए एक तोहफा है. यह गाना आज यानी बुधवार को रिलीज हुआ है. आखिर इस गाने में खास है क्या, आपको बताते हैं.
गाना हुआ रिलीज
अगर रिलीज हुए इस गाने की बात करें तो गाने का नाम 'आई है दिवाली' है. जिसमें एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ दिवाली मना रही हैं. इसके अलावा खुद उनके साथ यमराज दिवाली मना रहे हैं. सॉन्ग बहुत ही पारिवारिक है, जिसमें आम्रपाली अपने ऑन स्क्रीन पति विक्रांत सिंह के साथ दिये जला रही हैं. यह गाना एक्ट्रेस की फिल्म सास बहू और यमराज का है. इस फिल्म के बाकी गाने भी रिलीज हो गए हैं. लेकिन अभी तक फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. फिल्म के जितने गाने रिलीज हुए है, उनको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें विक्रांत सिंह, रितु चौहान, अनुषा शर्मा, अयाज खान जैसे तमाम बड़े एक्टर्स नजर आने वाले हैं. अगर आम्रपाली की फिल्मों की बात करें तो वह आज के समय भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने दम पर आज भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं.
यह भी पढ़ें : 'कांतारा: चैप्टर 1' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रचा इतिहास