अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों हैं उन्हें अनुभव सिंह बस्सी पर नाज

KBC 17: बस्सी बताते हैं कि उन्हें अपने और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच कई समानताएं दिखाई देती हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम दोनों के नाम के शुरुआती अक्षर ‘AB’ हैं, मैंने भी एक फिल्म में काम किया है, तो मैं खुद को आपकी तरह एक्टर कह सकता हूं और मैंने भी आपके कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से पढ़ाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

KBC 17: हंसी से भरपूर शाम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति 17 (Kaun Banega Crorepati 17) लेकर आ रहा है एक खास कॉमेडी स्पेशल एपिसोड. इस एपिसोड में देश के कुछ सबसे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियंस अनुभव सिंह बस्सी, रवि गुप्ता, अभिषेक उपमन्यु और हर्ष गुर्जराल नजर आएंगे. इस खास एपिसोड में दर्शक देखेंगे अनुभव सिंह बस्सी और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच एक मजेदार और दिलचस्प बातचीत.

Photo Credit: taken from social media


 

कई समानताएं दिखाई देती

बस्सी बताते हैं कि उन्हें अपने और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच कई समानताएं दिखाई देती हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम दोनों के नाम के शुरुआती अक्षर ‘AB' हैं, मैंने भी एक फिल्म में काम किया है, तो मैं खुद को आपकी तरह एक्टर कह सकता हूं और मैंने भी आपके कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से पढ़ाई की है. इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए गर्व से जवाब दिया. बस्सी ने अपने हॉस्टल के दिनों का एक मजेदार किस्सा भी साझा किया. उन्होंने कहा कि लड़के मेरे साथ मजाक करते थे. वो मुझसे कहते थे कि किसी भी कमरे के बाहर जाकर आपका मशहूर डायलॉग ‘हें' बोलो, तब दरवाजा खुलेगा. मैंने यह कई बार किया भी.

Photo Credit: taken from social media


 

फिल्मी करियर की बात

इस एपिसोड में रवि गुप्ता, अभिषेक उपमन्यु और हर्ष गुर्जराल भी अपने शुरुआती कॉमेडी दिनों के मजेदार किस्से साझा करते हैं. वे बताते हैं कि जब उन्होंने कॉमेडी को करियर बनाया तो उनके परिवारों की क्या प्रतिक्रिया थी और टीवी पर जिन्हें देखकर बड़े हुए. उस महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठना कैसा महसूस हुआ. अगर बस्सी के फिल्मी करियर की बात करें तो वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म तू झूठी में मक्कार में अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. जिसके बाद अब बस्सी के चाहने वाले उनको अगले प्रोजेक्ट में देखने के लिए काफी बेताब हैं.

ये भी पढ़ें: 'जब तक है जान' ने पूरे किए 13 साल, यशराज फिल्म्स ने जताई खुशी

Topics mentioned in this article