अमिताभ-माधुरी इन फिल्मों में करने वाले थे काम, लेकिन हुईं डब्बा गोल

Bollywood News: रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर जे पी दत्ता इन दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे. जिसमें अमिताभ और माधुरी लीड रोल में नजर आने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
amitabh-madhuri

Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. इन दोनों एक्टर्स ने बॉलीवुड को एक से एक बड़ी सुपरहिट फिल्में दी हैं. जहां ये दोनों एक्टर्स आउटसाइडइर्स थे. इसके बावजूद इन दोनों ने अपनी मेहनत और काबिलियत से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. जहां इन दोनों एक्टर्स के फैंस की कभी तमन्ना होती थी कि इनको साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखें. हालांकि ये दोनों एक्टर्स फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आए थे. जिसमें माधुरी दीक्षित ने अमिताभ बच्चन और गोविंदा के साथ एक शानदार डांस किया था. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें अमिताभ और माधुरी काम करने वाली थे. लेकिन किसी कारण ये फिल्म दर्शकों के बीच में नहीं आ पाईं.

इन फिल्मों में आने वाले थे नजर 

रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर जे पी दत्ता इन दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे. जिसमें अमिताभ और माधुरी लीड रोल में नजर आने वाले थे. लेकिन यह फिल्म किसी कारण नहीं बन पाई. इसके बाद डायरेक्टर रितुपर्णो घोष भी इन दोनों एक्टर्स को लेकर एक फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे. यह फिल्म भी नहीं बन पाई. फिल्म में अमिताभ बच्चन सत्यजीत रे की भूमिका निभाने वाले थे. जिसके बाद साल 2004 में सोमनाथ सेन इनको लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने का सोच रहे थे. लेकिन यह फिल्म भी ऑडियंस के बीच में नहीं आ पाई. जहां इन दोनों एक्टर्स के फैंस की इच्छा अधूरी रह गई.

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने किया था खुलासा 

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने बिग बॉस शो के दौरान खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शनाख्त में नजर आने वाली थीं. उन्होंने 1.5 घंटे शूटिंग भी की थी. लेकिन यह फिल्म बाद में बंद हो गई. इस फिल्म को टीनू वर्मा डायरेक्ट कर रहे थे. माधुरी दीक्षित का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'सिकंदर' के चार दिनों का कलेक्शन आया सामने, दिखी गिरावट

Topics mentioned in this article