धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- 'एक सन्नाटा..'

Dharmendra : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि एक और महान हस्ती हमें छोड़ कर चली गई, अखाड़ा खाली हो गया और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह आज सहनीय है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Dharmendra : बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दुखी दिखाई दिए. जहां उनके अंतिम संस्कार में काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. अभी भी उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक भावुक संदेश सांझा किया.

अमिताभ बच्चन ने ये कहा

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि एक और महान हस्ती हमें छोड़ कर चली गई, अखाड़ा खाली हो गया और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह आज सहनीय है. एक सन्नाटा रह गया धरम जी महानता का प्रतीक थे जो सिर्फ दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं बल्कि अपने विशाल हृदय और अपनी सादगी के लिए याद किए जाएंगे.

गांव की मिट्टी

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि वह अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे. अपने शानदार फिल्मी सफर में वह हमेशा बेदाग रहे, ऐसे दौर में जब हर दशक में बहुत कुछ बदलता रहा. उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे हल्की पड़ गई है. यह एक ऐसा शून्य है जो कभी भरा नहीं जा सकेगा. अमिताभ बच्चन के अलावा रामचरण ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करते हुए कहा कि महान अभिनेता धर्मेंद्र की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. एक ऐसा सितारा जिसने लाखों दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा की सूरत बदल दी.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death News: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, धर्मेंद्र के टॉप 10 आइकॉनिक डायलॉग

Advertisement

Topics mentioned in this article