जया बच्चन के पैपराजी मामले को लेकर अमीषा पटेल ने रखी अपनी राय, कहा- 'मैं मीडिया से..'

Ameesha Patel: जब एक्ट्रेस से जया बच्चन को लेकर सवाल पूछा गया तो अमीषा ने कहा कि हर किसी की अपनी एक राय होती है. लेकिन मैं मीडिया वालों से बहुत प्यार करती हूं. आप लोग बहुत मेहनत करते हैं, चाहे धूप हो, गर्मी हो या बारिश हो आप लोग बहुत अच्छे से काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. एक्ट्रेस को काफी बार मीडिया और पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया है. हाल ही में उनका एक बयान काफी सुर्खियों में चल रहा है, जहां उन्होंने पैपराजी को लेकर अपनी राय रखी थी. जिसके बाद उनको काफी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने जया बच्चन के इस बयान पर रिएक्ट किया है और कहा कि वह मीडिया और पैपराजी से बहुत प्यार करती हैं.

एक्ट्रेस ने ये कहा

जब एक्ट्रेस से जया बच्चन को लेकर सवाल पूछा गया तो अमीषा ने कहा कि हर किसी की अपनी एक राय होती है. लेकिन मैं मीडिया वालों से बहुत प्यार करती हूं. आप लोग बहुत मेहनत करते हैं, चाहे धूप हो, गर्मी हो या बारिश हो आप लोग बहुत अच्छे से काम करते हैं. अच्छी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म अच्छी है तो दर्शक देखने के लिए पहुंची जाते हैं. लेकिन हमारी फिल्म गदर 2 को भी गिराने का काम हुआ था, लेकिन हमारी फिल्म बहुत अच्छी थी कहानी अच्छी थी इसलिए गदर मचा दिया.

अच्छी फिल्मों का इंतजार

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह ओटीटी पर अच्छी फिल्मों के रिलीज का इंतजार कर रही हैं. लेकिन बड़े पर्दे पर आने वाले दो बड़े  प्रोजेक्ट्स में दिखने वाली हैं. बता दें, एक महिला सशक्तिकरण आधारित शो में जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा था कि वह सोशल मीडिया की सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा था कि ये कौन हैं, इनकी क्या एजुकेशन, क्या ट्रेनिंग है. ये लोग गंदी पैंट पहनकर हाथों में मोबाइल और चश्मा लगाकर घूमते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' में दिखा बनारसी ठाठ, संजय-महिमा की कैमिस्ट्री और दिल छू लेने वाला ड्रामा

Advertisement
Topics mentioned in this article