Allu Arjun: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने सच में अपना नाम देश के सबसे बड़े पैन-इंडिया स्टार्स में दर्ज करवा लिया है. उनका करियर कई दशकों तक फैला है और इस दौरान उन्होंने अपनी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. लेकिन असली पहचान उन्हें पुष्पा: द राइज और पुष्पा 2: द रूल से मिली, जिसने उन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक फेनोमेना बना दिया. उनका स्वैग, स्टाइल और परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में बस चुका है. ऐसे में चाहे बच्चे हों, युवा हों या फिर बड़े-बुज़ुर्ग सभी की सबकी अल्लू अर्जुन से एक बार मिलने की ख्वाहिश रहती है.
प्यार अलग-अलग तरीकों से दिखाया
सालों से फैंस ने अल्लू अर्जुन के लिए अपना प्यार अलग-अलग तरीकों से दिखाया है. इनमें से कुछ पल इतने इमोशनल और खास रहे हैं कि आज भी याद किए जाते हैं. कोई फैन सिर्फ उनसे मिलने के लिए 175 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा, तो कहीं एक नन्हीं सी बच्ची ने मासूमियत से उनसे तस्वीर खिंचवाने की रिक्वेस्ट की. अलीगढ़ से एक फैन 175 किलोमीटर साइकिल चलाकर हैदराबाद सिर्फ अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचा. मिलने के बाद उसने प्यार के तोहफे के रूप में एक पौधा गिफ्ट किया, जिसे अल्लू ने खुशी-खुशी स्वीकार किया. उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई. बाद में उस फैन ने कहा कि अल्लू अर्जुन उसके रियल-लाइफ हीरो हैं और इतनी बड़ी स्टारडम के बावजूद उनका इतना विनम्र और जमीन से जुड़ा होना तारीफ के काबिल है.
अल्लू अर्जुन ने भावुक प्रशंसक को दी सांत्वना
अल्लू अर्जुन का फैन उनसे मिलकर इतना इमोशनल हो गया कि अपनी खुशी जाहिर ही नहीं कर पाया और रोने लगा. अल्लू अर्जुन ने उसे गले लगाया, दिलासा दिया और प्यार से बात की. जिससे साफ दिखा कि वो अपने फैंस की कितनी असल में परवाह करते हैं. एक छोटी बच्ची फैन अवॉर्ड शो के दौरान अल्लू अर्जुन के पास आई, बस एक तस्वीर लेने की उम्मीद में. प्यारे अंदाज में अल्लू ने खुद उसका फोन लिया और सेल्फी क्लिक की, यह दिखाते हुए कि उनके सबसे छोटे फैंस भी उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं. एक बड़े शो के दौरान जब अल्लू अर्जुन अपने फैंस को धन्यवाद दे रहे थे, तभी अचानक एक फैन स्टेज पर दौड़कर आ गया. जैसे ही सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड उसे रोकने लगे, अल्लू ने बीच में आकर फैन को बचाया. उसे फोटो लेने दी और प्यार से गले लगाया. इस पल ने साफ दिखा दिया कि वो अपने चाहने वालों से सच में कितना प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम ने शेयर किया रुक्मिणी वसंत का आकर्षक पोस्टर