अल्लू अर्जुन ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स में जीता ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’ खिताब

Allu Arjun Latest: अल्लू अर्जुन को अलग-अलग तरह की फिल्मों और भाषाओं में बेहतरीन अभिनय करने के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने एक्शन से लेकर इमोशनल रोल्स तक हर किरदार को शानदार तरीके से निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
allu arjun

Allu Arjun Latest: नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को उनके करियर में एक और बड़ा सम्मान मिला है. उन्हें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है. यह बड़ा अवॉर्ड शो, जो भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित करता है, 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई के वर्ली स्थित NSCI डोम, SVP स्टेडियम में आयोजित की गई थी.

बेहतरीन अभिनय करने के लिए पहचाना जाता 

अल्लू अर्जुन को अलग-अलग तरह की फिल्मों और भाषाओं में बेहतरीन अभिनय करने के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने एक्शन से लेकर इमोशनल रोल्स तक हर किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. उनका अभिनय दर्शकों और आलोचकों दोनों को खूब पसंद आता है, जिससे वह आज भारत के सबसे शानदार और दमदार कलाकारों में गिने जाते हैं. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इस खबर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि विनर: मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर अल्लू अर्जुन @alluarjunonline सम्मानित किया गया. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में भारत का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड समारोह, जो सिनेमा कला, संस्कृति, पर्यटन और विरासत में शानदारता का जश्न मनाता है.


वर्ली, मुंबई में आयोजित हुआ

यह भव्य समारोह 30 अक्टूबर 2025 को NSCI डोम, SVP स्टेडियम, वर्ली, मुंबई में आयोजित हुआ. अल्लू अर्जुन को इस खास सम्मान के लिए बधाई, जो उनके शानदार अभिनय और सिनेमा पर गहरे प्रभाव का प्रतीक है. यह सम्मान अल्लू अर्जुन के शानदार करियर में एक और बड़ी उपलब्धि है. इससे उनकी पहचान एक ऐसे एक्टर के रूप में और मजबूत हो रही है, जो हर तरह के किरदार बखूबी निभा सकते हैं और जिनका काम लोगों के दिलों को छू जाता है.

ये भी पढ़ें: Abhay Verma बनेंगे Netflix की अब तक की सबसे बड़ी सीरीज के लीड