अल्लू अर्जुन ने जापान तक पहुंचाया 'पुष्पा' फीवर, रिलीज से पहले किया 'पुष्पा 2: द रूल' का प्रमोशन

Allu Arjun Latest: फिल्म की रिलीज से पहले वह हाल ही में टोक्यो पहुंचे, जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. मेकर्स ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म प्रमोट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आईं, जिससे बज और बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Allu Arjun Latest: स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जो पैन-इंडिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, अब ग्लोबल लेवल पर अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं. अपनी दमदार परफॉर्मेंस, अलग स्टाइल और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के दम पर उन्होंने दुनिया भर में करोड़ों फैंस बना लिए हैं. पुष्पा फ्रेंचाइजी के साथ लगातार ब्लॉकबस्टर हिट्स देने के बाद, जिसने दुनियाभर में धमाल मचाया, अब अल्लू अर्जुन जापान में पुष्पा 2: द रूल की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो वहां पुष्पा कुनरिन के नाम से 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

जोरदार स्वागत किया

फिल्म की रिलीज से पहले वह हाल ही में टोक्यो पहुंचे, जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. मेकर्स ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म प्रमोट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आईं, जिससे बज और बढ़ गया है. अल्लू अर्जुन की जापान में मौजूदगी के साथ पुष्पा कुनरिन को लेकर एक्साइटमेंट लगातार आसमान छू रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि आइकॉन स्टार @alluarjunonline जापानी मीडिया को बैक-टू-बैक इंटरव्यू दे रहे हैं #Pushpa2TheRule की रिलीज़ के मौके पर जापान में 16 जनवरी को ग्रैंड रिलीज #Pushpa2 #WildFirePushpa #Pushpa2InJapan #PushpaKunrin”

जापानी सिनेमाघरों तक

डिस्ट्रिब्यूटर्स गीक पिक्चर्स और शोचिकू ने माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर पुष्पा के क्रेज को जापानी सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया है, जहां यह फिल्म पुष्पा कुनरिन के नाम से रिलीज होगी. फिल्म को जापान में करीब 250 स्क्रीन्स पर ग्रैंड रिलीज किया जाएगा. इससे पहले जापानी दर्शकों ने बड़े भारतीय ब्लॉकबस्टर्स को जिस तरह का प्यार दिया है, उसे देखते हुए मेकर्स को पूरा भरोसा है कि पुष्पा 2: द रूल वहां के दर्शकों से गहरी जुड़ाव बनाएगी और देश में एक सफल थिएट्रिकल रन दर्ज करेगी. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल के साथ इतिहास रच दिया है. फिल्म ने पूरे देश में दिल जीते ही नहीं, बल्कि इसने हिंदी वर्जन से 800 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 1800 करोड़ की शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस के नए रिकॉर्ड भी बनाए.

यह भी पढ़ें : जुनैद खान–साई पल्लवी की फिल्म ‘एक दिन' का फर्स्ट लुक जारी