Allu Arjun: अल्लू अर्जुन सुबह-सुबह पहुंचे अस्पताल, जानें पूरा मामला

Allu Arjun Latest: अल्लू अर्जुन हाल ही में अस्पताल पहुंचे. जहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस की तरफ से एक्टर को आग्रह किया गया था कि घायल बच्चे से अपनी मुलाकात को गुप्त रखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
allu arjun

Allu Arjun Latest: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म से ज्यादा संध्या थिएटर में मची भगदड़ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां इस मामले से जुड़ी हर रोज कोई ना कोई नई अपडेट लोगों के सामने आ रही हैं. बीते दिनों एक्टर ने इस हादसे में घायल हुए 9 साल के श्री तेजा से मिलने की अनुमत पुलिस से मांगी थी. लेकिन एक्टर को मिलने से मना कर दिया गया था. अब मंगलवार यानी आज एक्टर सुबह-सुबह तेलंगाना के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) अस्पताल में पहुंचे.

अल्लू अर्जुन पहुंचे हॉस्पिटल 

बता दें, अल्लू अर्जुन हाल ही में अस्पताल पहुंचे. जहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस की तरफ से एक्टर को आग्रह किया गया था कि घायल बच्चे से अपनी मुलाकात को गुप्त रखें. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. एक्टर 7 जनवरी यानी आज सुबह-सुबह तेलंगाना के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर भारी सिक्योरिटी भी नजर आई. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर के आने की वजह से अस्पताल में काफी पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिससे भीड़ पर काबू पाया जा सके. जहां अल्लू अर्जुन अस्पताल में सीधे आईसीयू वार्ड में पहुंचे, जहां उन्होंने श्री तेजा से मुलाकात की और उनके इलाज के बारे में भी अपडेट लिया.

Advertisement

एक्टर ने परिवार से ये कहा

रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन ने अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम से बातचीत की. जिसके बाद एक्टर ने बच्चे की हेल्थ का पूरा अपडेट लिया. डॉक्टर्स की टीम ने एक्टर को बताया कि बच्चे की तबीयत अब ठीक है और काफी सुधार हो रहा है. जहां एक्टर ने बच्चों के परिवार को हर मुश्किल में साथ देने की बात भी कही. बता दें, थिएटर में भगदड़ के दौरान श्री तेजा घायल हो गया था और उसकी मां की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर एक्टर को जेल तक जाना पड़ा था, एक्टर अब बेल पर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NSD गोल्ड मेडलिस्ट, MPSD के पूर्व डायरेक्टर और रंगमंच के दिग्गज कलाकार आलोक चटर्जी का निधन

Advertisement