जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जमानत के बावजूद क्यों जेल में काटी पूरी रात? देखें तस्वीरें

Allu Arjun Released On Bail: 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Allu Arjun released from jail: पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार को जेल से रिहा हो गए हैं. चंचलगुडा जेल से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो हैदराबाद सेंट्रल जेल से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने फैंस को शुक्रिया कहा है.

जमानत के बावजूद अल्‍लू अर्जुन को क्यों जेल में बितानी पड़ी रात?

दरअसल, अल्‍लू अर्जुन को 13 दिसंबर की रात तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिक जमानत दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद अल्‍लू अर्जुन को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी. बता दें कि अर्जुन को जेल में रात इसलिए गुजारनी पड़ी, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी. 

एक्टर ने लोगों को किया धन्‍यवाद

आज सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिख रहे. साथी काफी संख्या में भीड़ भी जेल के बाहर जमा थी. इस दौरान अल्‍लू अर्जुन के सुसर भी जेल के बाहर मौजूद थे. जेल से बाहर आने के बाद अल्‍लू अर्जुन हाथ जोड़कर लोगों को धन्‍यवाद दिया. इसके बाद वो कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. 

बता दें कि 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि 8 वर्षीय बेटा घायल हो गया था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस हादसे के बाद मृत महिला की परिजनों ने चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंचकर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.

ये भी पढ़े: Allu Arjun arrested: क्यों गिरफ्तार हुए पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन? जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article