Allu Arjun Films: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फैंस फॉलोइंग दक्षिण के अलावा नॉर्थ जोन में भी अच्छी खासी बन गई है. जहां उनकी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जहां दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कल 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. इस मौके पर हम आपको अल्लू अर्जुन की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आने वाले समय में दर्शकों को सिनेमाघरों में नजर आएंगी.
पुष्पा 3
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़कर हर दर्शक के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई थी. अब फैंस पुष्पा 3 का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जहां पुष्पा के अगले सीक्वल को भी कंफर्म कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म साल 2018 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एटली के साथ
अल्लू अर्जुन इन दिनों डायरेक्टर एटली के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल किरदार में नजर आएंगे. जहां फैंस को अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.
AA21
अल्लू अर्जुन की यह फिल्म भी जल्द दर्शकों के सामने आएगी. बता दें, साल 2022 में इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था. हालांकि अभी रिलीज डेट को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है. जहां इस फिल्म का अनाउंसमेंट साल 2022 में ही हो गया था.
AA22
अल्लू अर्जुन एक बार फिर से डायरेक्ट श्रीनिवास के साथ काम करने जा रहे हैं. यह एक तेलुगु फिल्म बनने जा रही है. जिसका बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है. जहां फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड किरदार में नजर आएंगे. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी कोई भी खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़े: 'सिकंदर' ने खिसक-खिसक कर किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार