आलिया भट्ट ने की 'लोका: चैप्टर 1' की तारीफ, जानें फिल्म में क्या है खास

Alia Bhatt Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा है कि लोका पौराणिक कहानियां और रहस्य से भरी एक दमदार फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alia Bhatt Latest

Alia Bhatt Latest: मलयालम फिल्म लोका: चैप्टर 1 (Lokah: Chapter 1) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म दर्शकों के साथ समीक्षकों का दिल जीतने में भी कामयाब साबित हो रही है. बता दें, फिल्म की तारीफ आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है.

आलिया भट्ट ने जाहिर किया प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा है कि लोका पौराणिक कहानियां और रहस्य से भरी एक दमदार फिल्म है. इसे मिल रहे प्यार को देखकर बहुत खुशी हो रही है. मुझे हमेशा ऐसी खास और अलग फिल्मों को सपोर्ट करने में खुशी मिलती है. जहां एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और दर्शकों को बताया कि फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है. इससे पहले भी अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म खास तौर पर लीड एक्ट्रेस की तारीफ कर चुके हैं.

अक्षय कुमार ने ये कहा

अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि प्रतिभा परिवार में होती है, सुना था अब देख भी लिया. प्रियदर्शन सर की बेटी कल्याणी प्रदर्शन के शानदार अभिनय  के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनने को मिल रही हैं. उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को और हिंदी में रिलीज होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. फिल्म में एक अलग ही दुनिया दिखाई गई है. फिल्म को देखने वालों का कहना है कि इसमें कुछ नया मिला, जो आम तौर पर साउथ सिनेमा में कम देखने को मिलता है. फिल्म 28 अगस्त को मलयालम और तेलुगु में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- 'अजेय' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा योगी का दमदार अवतार

Topics mentioned in this article