क्या आलिया भट्ट Cannes 2025 में आएंगी नजर ? जानें

Cannes 2025: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है. जब से भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) के बीच तनाव बड़ा है, तब से आलिया भट्ट ने फेस्टिवल में जाने से मना कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cannes 2025

Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस उनके कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस कांस में नजर नहीं आएंगी. इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बताया जा रहा था. लेकिन अब आलिया भट्ट के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, एक्ट्रेस इस फेस्टिवल में जल्द शिरकत करेंगी. चलिए आपको बताते हैं कि आलिया भट्ट इस फेस्टिवल में कब नजर आएंगी.

कांस में आलिया भट्ट 

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है. जब से भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) के बीच तनाव बड़ा है, तब से आलिया भट्ट ने फेस्टिवल में जाने से मना कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार खबर थी कि एक्ट्रेस ने अपना कांस जाना रद्द कर दिया था. लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि आलिया भट्ट अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फ्रांस रवाना होंगी. जहां एक्ट्रेस फेस्टिवल के समापन समारोह में शिरकत करेंगी. यह खबर आलिया भट्ट के फैंस के लिए बहुत अच्छी है.

Advertisement

इस फिल्म की कर रही हैं शूटिंग 

रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इसलिए एक्ट्रेस कांस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाई थीं. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में कुछ इमोशनल सीन हैं जिनकी शूटिंग में इन दिनों यह एक्टर्स काफी व्यस्त हैं. इससे पहले आलिया भट्ट फिल्म जिगरा में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब आलिया भट्ट को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मोनालिसा बनी दुल्हन, लाल जोड़ा पहने आईं नजर