Bollywood News: क्या अक्षय कुमार के लिए 2025 होगा शुभ? एस्ट्रोलॉजर ने किया बड़ा खुलासा

Akshay Kumar: नया साल 2025 आ गया है, वहीं आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस साल के शुभ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
akshay kumar

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे. क्योंकि उनकी लगातार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो रही हैं. जहां अक्षय कुमार को अपनी आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. इन दिनों एक्टर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में अक्षय कुमार के फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. चलिए आपको बताते हैं.

क्या एक्टर के लिए 2025 होगा खास ?

नया साल 2025 आ गया है, वहीं आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस साल के शुभ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लेकिन चर्चा इस बात की है, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए 2025 कैसा होने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर भाविक संघवी (Bhavikk Sangghvi) ने कहा है कि यह साल अक्षय कुमार के लिए बहुत ही अच्छा होगा. उनका सर घी में और पैर कढ़ाई में होने वाले हैं. इस साल उनकी पहली फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली है. जिसको लेकर उनको काफी सराहना मिलेगी. इसके अलावा अप्रैल में उनकी जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) भी अच्छा बिजनेस करेगी.

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्में होंगी हिट? 

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद जून में उनकी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) रिलीज होगी, जो कि मल्टीस्टार फिल्म है. लेकिन अक्षय कुमार उसके फेस रहेंगे और फिल्म सक्सेसफुल भी होगी. अक्षय कुमार को जो लोग नीचे खींच रहे थे और बोल रहे थे कि उनका दौरा खत्म हो चुका है. उन्हें लगता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करेंगे. अब अक्षय कुमार की इन फिल्मों का क्या हाल होता है, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. जब तक आपको इंतजार करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Bollywood News: जब राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने करवाया था जानलेवा हमला, ये थी वजह