अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ पहुंचे महाकुंभ, लगाई संगम में डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जल्द ही खत्म होने जा रहा है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस अंतिम दौर में गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने संगम में डुबकी लगाई है. बता दें, इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के काफी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी महाकुंभ पहुंचे. जहां कैटरीना ने अपने स्वामी चिदानंद सरस्वती (Chidanand Saraswati) से मुलाकात की और वहां आकर अपनी खुशी जाहिर की. कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल (Veena Kaushal) के साथ महाकुंभ पहुंची हैं.

कैटरीना कैफ ने ये कहा 

महाकुंभ जल्द ही खत्म होने जा रहा है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस अंतिम दौर में गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इससे पहले महाकुंभ पहुंचे थे. अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंची हैं. रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं सच में खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद लिया. मैं यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं. मुझे यहां हर चीज की ऊर्जा और सुंदरता और महत्व पसंद है. मैं यहां पूरा दिन बताने के लिए उत्सुक हूं.

Advertisement

अक्षय कुमार ने ये कहा 

एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. एक्टर सफेद कुर्ता पहने नजर आए. उन्होंने पहले हाथ जोड़कर माथा टेका और फिर स्नान किया. अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार महाकुंभ की व्यवस्था अद्भुत है. 2019 के कुंभ में जहां लोगों को कई दिक्कतें हुई थीं. इस बार सब सही दिख रहा है. मैं पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं. जिनकी मेहनत से आयोजन सफल हो सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जावेद अख्तर ने की विराट कोहली की तारीफ, फिर हुए गुस्सा