परेश रावल कॉन्ट्रोवर्सी पर भड़के अक्षय कुमार, रिपोर्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब

Akshay Kumar: जब एक रिपोर्टर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान परेश रावल से जुड़ा एक सवाल पूछा तो अक्षय कुमार ने कहा कि आप जिस तरीके से उनके लिए शब्द प्रयोग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
akshay kumar

Akshay Kumar: एक तरफ तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां ट्रेलर लॉन्च के वक्त फिल्म की सारी कास्ट नजर आई. कास्ट एक दूसरे से मौज मस्ती करते हुए भी दिखाई दी. इस बीच कास्ट ने वहां मौजूद मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान एक रिपोर्टर ने इन दिनों परेश रावल (Paresh Rawal) की हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर अक्षय कुमार से ऐसा सवाल किया. जिसको सुनकर अक्षय कुमार काफी भड़क गए और रिपोर्टर को मुंह तोड़ जवाब दिया. आखिर अक्षय कुमार ने क्या कहा, आपको बताते हैं.

अक्षय कुमार ने ये कहा

जब एक रिपोर्टर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान परेश रावल से जुड़ा एक सवाल पूछा तो अक्षय कुमार ने कहा कि आप जिस तरीके से उनके लिए शब्द प्रयोग कर रहे हैं. मैं उसको बिल्कुल भी एप्रिशिएट नहीं करता. हम 30 साल से साथ काम कर रहे हैं. वह काफी अच्छे एक्टर हैं. जो भी कुछ हुआ है. यह जगह नहीं है जहां हम इस बारे में बात करें. जो भी मैटर है वह कोर्ट हैंडल कर रहा है और मुझे नहीं लगता कि इस जगह पर मुझे इस बारे में कोई भी जवाब देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

ये है पूरा मामला 

हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद जब शुरू हुआ तब परेश रावल ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया. एक्टर के वकील ने कहा कि अभिनेता ने काफी समय पहले ही फिल्म करने से मना कर दिया था. फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कोई भी मतभेद नहीं है. वकील ने बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की टीम को हमारा जवाब भेजा है. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की ओर से वकील ने कहा है कि एक्टर का अचानक शूटिंग शुरू करने के बाद छोड़कर जाना काफी नुकसानदायक है. उन्होंने परेश रावल को नोटिस भी भेजा है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'Housefull 5' का ट्रेलर हुआ आउट, दिखी लंबी चौड़ी कास्ट