तलाक की खबरों बीच बोलीं ऐश्वर्या- मूल्यों से समझौता न करें, आंखों में आंखें डालकर बात करें

Aishwarya Rai Viral Video: ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘महिलाएं अपने हक और अपने अस्तित्व को हलके में न लें. सड़कों पर होने वाली समस्याओं से बचने के बजाय उसका सामना करना चाहिए .

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आजकल अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा में हैं. तलाक की खबरों की वजह से  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, बीते कुछ समय से ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं. साथ ही त्योहार और पार्टीज में भी बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आतीं. हालांकि तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐश्वर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा, ‘महिलाएं अपने हक और अपने अस्तित्व को हलके में न लें. सड़कों पर होने वाली समस्याओं से बचने के बजाय उसका सामना करना चाहिए .

मूल्यों से समझौता न करें, आंखों में आंखें डालकर बात करें

ऐश्वर्या राय ने कहा, 'सड़क पर होने वाला उत्पीड़न, आप इससे कैसे निपटती हैं? सामने वाले की आंख में देखने से बचकर? नहीं. सीधे आंखों में आंखें डालकर देखें. इस दौरान अपना सिर ऊंचा रखें. यही नारीवाद है. खुद से कहें मेरे शरीर पर मेरा हक. अपने मूल्यों से समझौता न करें. खुद पर संदेह न करें. अपने लिए खड़े हों. अपनी ड्रेस या लिपस्टिक को कभी दोष न दें. सड़क पर होने वाला उत्पीड़न छेड़छाड़ कभी भी आपकी गलती नहीं है.'

Advertisement

ऐश्वर्या ने आगे लिखा, 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा से बचने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों.

Advertisement

तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक हुए इमोशनल

हालांकि इस बीच एक्टर अभिषेक बच्चन का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की पैरेंटिंग की तारीफ किया है. अभिषेक बच्चन ने कहा, 'वो फिल्में इसलिए कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ऐश्वर्या घर पर बेटी आराध्या की देखभाल अच्छे से कर रही हैं.

Advertisement
वहीं तलाक की अफवाहों के बीच ‘सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग में कहा, 'बिना सत्यापन की अटकलें तो अटकलें ही रहेंगी.'

बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं. ऐश्वर्या के साथ अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी. हालांकि इस बीच न केवल ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की बल्कि अभिषेक के निमरत कौर के साथ अफेयर की खबरें भी जोरों पर हैं.

ये भी पढ़े: Bollywood News: अभिषेक-ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर फिर साथ आने वाले हैं नजर? फैंस को मिली गुड न्यूज