सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के बाद, क्या वरुण धवन ने झटके दो बड़े ब्रांड डील्स ?

Border 2 Latest: आमतौर पर किसी फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराना निर्माताओं के लिए आर्थिक रूप से काफी खर्चीला होता है. लेकिन वरुण धवन के खुद वायरल होने से बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Border 2 Latest: बॉर्डर 2 (Border 2) की रिलीज से पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) कई वजहों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और अभिनेता ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है. हाल ही में हुए अपने AMA सेशन में वरुण ने इसे सकारात्मक रूप में लिया और बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे' की वायरलिटी और बढ़ी है.

आर्थिक रूप से काफी खर्चीला

आमतौर पर किसी फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराना निर्माताओं के लिए आर्थिक रूप से काफी खर्चीला होता है. लेकिन वरुण धवन के खुद वायरल होने से बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है. अभिनेता सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, जिसका सीधा फायदा उन्हें मिला है. ब्रांड्स उन्हें साइन करने की होड़ में हैं. अभिनेता से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि बॉर्डर 2 और इसके गाने ‘घर कब आओगे' को लेकर हो रही चर्चाएं वरुण के लिए एक बड़ा अवसर बनकर सामने आई हैं. इसके चलते उन्होंने दो बड़े ब्रांड डील्स साइन की हैं, जिनमें से एक की शूटिंग 16 जनवरी, शुक्रवार से शुरू होगी. टैल्कम पाउडर और गट-क्लीन्‍सिंग प्रोडक्ट जैसे दो बड़े कमर्शियल्स के साथ और 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही भव्य फिल्म बॉर्डर 2 के बीच, वरुण धवन यह साफ कर रहे हैं कि सोशल मीडिया की बातों से वे बिल्कुल भी विचलित नहीं हैं. बल्कि वे अपनी सफलता और नए अवसरों को ही अपनी आवाज बनने दे रहे हैं.

यह एक्टर्स आएंगे नजर

अगर फिल्म बॉर्डर 2 की कास्ट की बात करें तो वरुण धवन के अलावा सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.  जहां फिल्म को रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : टीवी, सिनेमा और वो कहानियां जो भारत ने पसंद की हैं, एकता कपूर की खास पहचान

Advertisement