'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी कल पहुंचेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर

Kantara: Chapter 1: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की बड़ी सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वाराणसी पहुंचने वाले हैं. इस यात्रा का मकसद फिल्म की कहानी और इसके आध्यात्मिक पक्ष को लोगों तक पहुंचाना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kantara: Chapter 1

Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म को देशभर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इसकी कहानी, निर्देशन और अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी कांतारा: चैप्टर 1 लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. इसी बीच खबर सामने आई है कि फिल्म की इस जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान को धन्यवाद अर्पित करेंगे.

प्रमोशन के सिलसिले में वाराणसी 

‘कांतारा: चैप्टर 1' की बड़ी सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वाराणसी पहुंचने वाले हैं. इस यात्रा का मकसद फिल्म की कहानी और इसके आध्यात्मिक पक्ष को लोगों तक पहुंचाना है. वाराणसी जैसे धार्मिक शहर में फिल्म का प्रमोशन करना अपने आप में खास है, क्योंकि ‘कांतारा: चैप्टर 1' की जड़ें भी आस्था, संस्कृति और प्रकृति से जुड़ी हुई हैं. ऋषभ शेट्टी भगवान शिव के प्रति आभार जताने और फिल्म की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित करने काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. यहां लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष की कहानी है, जो सीधे धरती से जुड़ी है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने इस कहानी को जीता-जागता बना दिया है.

फिल्म बना रही नया रिकॉर्ड

अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ओवरसीज में अब तक 194 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 669.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन अभी तक कर लिया है. फिल्म जल्द 700 करोड़ रुपये के क्लब में जल्द शामिल होने जा रही है. इस कलेक्शन से एक्टर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार में मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित करेंगे

Advertisement

Topics mentioned in this article