120 Bahadur Latest: वॉर-एपिक ड्रामा 120 बहादुर (120 Bahadur) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. देशभर में दर्शक जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसे मीडिया और सेलिब्रिटीज से शुरुआती रिव्यूज भी जबरदस्त मिल रहे हैं. हर गुजरते दिन के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, क्योंकि दर्शक हमारे हीरोज की इस कहानी को देखने के लिए थिएटर्स की तरफ उमड़ रहे हैं. यहां तक कि स्कूल और रेसिडेंशियल सोसायटीज भी फिल्म देखने सिनेमाघरों की ओर जा रही हैं.
गहरी छाप छोड़ दी
'120 बहादुर' ने सच में दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ दी है. क्योंकि फिल्म हमारे बहादुर सैनिकों के एक बेहद महत्वपूर्ण अध्याय को दिखाती है, इसलिए स्कूल भी बच्चों को यह फिल्म दिखाने ले जा रहे हैं ताकि वे देशभक्ति का असली मतलब समझ सकें. सिर्फ स्कूल ही नहीं, रेसिडेंशियल सोसाइटीज भी लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. एक सोसाइटी ने तो अपने मेंबर्स को नोटिस भी जारी किया, जिसमें लिखा है कि डियर रेजिडेंट्स, हम भारत के नागरिक होने के नाते उन हीरोज को याद करना अपना फर्ज है, जिन्होंने हमारी आजादी और सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. इस सोसाइटी का मेंबर होने के साथ-साथ एक अहीर होने के नाते, मैं उस कम्युनिटी का दिल से सम्मान करता हूं, जो हमेशा हमारे सोल्जर्स की सुरक्षा के लिए सबसे आगे खड़ी रही है. उनकी क़ुर्बानी सबको पता होनी चाहिए. रेजिडेंट्स से अनुरोध है कि सब मिलकर थिएटर में 120 बहादुर देखें और उन हीरोज के लिए खड़े हों, जिन्होंने देश के लिए खड़े होकर लड़ाई की. चलिए, शो बुक करते हैं और उनकी शान को महसूस करते हैं. समय: रात 9:00 बजे वेन्यू: राजहंस सिनेमा.
बहादुरी को खूबसूरती
'120 बहादुर' में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की अविश्वसनीय बहादुरी को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई ऐतिहासिक रेजांग ला लड़ाई में अटूट हौसले के साथ मुकाबला किया था. फरहान अख्तर इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभाया है, जो एक निडर कमांडर थे. जिन्होंने अपने जवानों के साथ मिलकर मुश्किल हालात में भी डटकर लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म की जान एक गहरी और असरदार लाइन में बसती है कि हम पीछे नहीं हटेंगे. जो इन वीरों के अटूट साहस, जज्बे और देशभक्ति को पूरी ताकत से बयान करती है.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- 'एक सन्नाटा..'