Mardaani 3 Latest: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) कल यानी 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म रिलीज होने से पहले मर्दानी 3 की एडवांस बुकिंग से अब तक करीब 29 लाख रुपये का कलेक्शन हो चुका है.
सामाजिक संदेश के साथ महिला सशक्तिकरण
‘मर्दानी' बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है, जिसने एक मजबूत सामाजिक संदेश के साथ महिला सशक्तिकरण को बड़े पर्दे पर प्रभावशाली तरीके से पेश किया है. रानी मुखर्जी का आईपीएस शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुका है. साल 2014 में रिलीज हुई ‘मर्दानी' ने कम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और रानी मुखर्जी के अभिनय को खूब सराहना मिली थी.इसके बाद 2019 में आई ‘मर्दानी 2' ने इस फ्रेंचाइजी को और मजबूती दी. फिल्म ज्यादा गंभीर और थ्रिलर थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ‘मर्दानी 3' से मेकर्स को इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इस बार कहानी पहले से ज्यादा इंटेंस और समकालीन मुद्दों पर आधारित होगी, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी.
रानी मुखर्जी को एक बार फिर
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. फैंस रानी मुखर्जी को एक बार फिर निडर और सख्त पुलिस अधिकारी के रोल में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई लोगो का कहना है कि ‘मर्दानी' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो मर्दानी 3 अपने शुरुआती वीकेंड में फ्रेंचाइजी के पुराने रिकॉर्ड्स को चुनौती दे सकती है. अब सबकी नजरें 30 जनवरी 2026 पर टिकी हैं, जब यह देखना दिलचस्प होगा कि रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3' बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा असर छोड़ पाती है और देखना यह है कि इस बार क्या नया मोड़ लेती है.
यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण