'जवान' की एडवांस बुकिंग ने मचाया तहलका, 4 घंटे में 55 हजार से ज्यादा बुक हुए टिकट 

शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. तभी से जनता में इसको लेकर एक्साइटमेंट अलग लेवल पर देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. तभी से लोगों के बीच इसको लेकर अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ नहीं हुआ था, तभी से फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बीते दिन गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद हर तरफ सिर्फ 'जवान' के शाहरुख और उनके शानदार एक्शन अवतार की चर्चा हो रही है.  

'जवान' को लेकर लोगों ने दिखाया प्यार 

शुक्रवार सुबह 10 बजे से 'जवान' फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी. महज कुछ ही घंटे पहले शुरू हुई बुकिंग ने इस कदर तूफान मचाया कि अभी से फिल्म का हिट होना तय माना आ रहा है. 'जवान' के लिए जिस तरह से एडवांस टिकट बुक हो रहे हैं, उससे फिल्म को लेकर जनता के बीच क्रेज साफ देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

4 घंटे में 55 हजार से ज्यादा टिकट बुक 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 4 घंटे से भी कम समय में 'जवान' के 55000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि थिएटर्स में फिल्म के शोज भी बढ़ाए जा सकते है. किसी भी फिल्म के लिए बड़े शहरों से ज़्यादा कलेक्शन आने की उम्मीद होती है. लेकिन 'पठान' और 'गदर 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों को सिटीज और कस्बों दोनों जगह से प्यार मिला है. ऐसे में शाहरुख की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कौन से रिकॉर्ड बनाती है इस पर सबकी नज़रें टिकी होंगी.

Advertisement

ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान ! 

Advertisement
Topics mentioned in this article