Aditya Sarpotdar Exclusive: क्या 'थामा' में मलाइका और नोरा को साथ लाना था मुश्किल? जानें

Aditya Sarpotdar With NDTV:आदित्य ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से हॉरर फिल्में बना रहा हूं. लेकिन मैं इनको हॉरर-कॉमेडी फिल्में कहूंगा. जब भी आप हॉरर फिल्में कहते हैं वो बहुत डरावनी होती हैं जो अलग ही किस्म की होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood interview

Aditya Sarpotdar With NDTV: बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म थामा (Thamma) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. जब से फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच में आया था, दर्शक आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे. बता दें, इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotdar) ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में डायरेक्टर ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

हॉरर जोनर के मास्टर बनना चाहते हैं ? 

आदित्य ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से हॉरर फिल्में बना रहा हूं. लेकिन मैं इनको हॉरर-कॉमेडी फिल्में कहूंगा. जब भी आप हॉरर फिल्में कहते हैं वो बहुत डरावनी होती हैं जो अलग ही किस्म की होती हैं. मैंने एक मराठी फिल्म की थी. जिसके बाद मैंने हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर काम किया. मैं इन सभी फिल्मों में कॉमेडी पड़कर चल रहा हूं. इन चीजों में मुझे बहुत मजा आ रहा है. आप जो भी कोई एक्टर को फिल्म में लेकर आते हो और जो उनकी कॉमेडी की टाइमिंग होती है. वह फिल्म को बेहतरीन बनाता है.

'कांतारा' और 'थामा'

डायरेक्टर ने आगे कहा कि फिल्म कांतारा और थामा की रिलीज की टाइमिंग में काफी अंतर था. वह गैप रखना बहुत जरूरी था. क्योंकि कांतारा बहुत बड़ी फिल्म थी. वह फिल्म एक तरीके से स्पिरिचुअल थी. ऐसी फिल्मों के साथ कंपेयर करना थोड़ा ट्रिकी होता है. हमने जो थोड़ा सा गैप रखा था. वह इसलिए रखा जिससे दोनों फिल्मों में लड़ाई ना हो. फिर दिवाली का भी टाइम था. मैं इतना कहना चाहता हूं कि दोनों फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

मलाइका और नोरा को साथ लाना कितना मुश्किल ? 

फिल्म में जो दो आइटम सॉन्ग हैं, उनको हमें बड़े लेवल पर शूट करना था. इन दोनों को साथ लाना यह दिनेश विजान का आईडिया था. यह वैंपायर की फिल्म थी तो आइटम सॉन्ग से थोड़ा सा ग्लैमर भी होना चाहिए. हम चाहते थे फिल्म थोड़ी इंटरेस्टिंग लगे, इसलिए इन दोनों को हम आइटम सॉन्ग में लेकर आए. अगर आप नोरा की बात करोगे तो वह फिल्म में एक कैरेक्टर है. फिल्म में मलाइका का गाना है वह भी फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मालिक एक' ने किए पूरे 15 साल, जैकी श्रॉफ ने कही दिल की बात

Topics mentioned in this article