Adah Sharma Viral Video: अदा शर्मा (Adah Sharma) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर उनकी फिल्मोग्राफी जितना ही आइकॉनिक है. जब एक फैन ने कमेंट किया कि उनकी आवाज 'मर्दाना' लग रही है, तो अदा ने वही किया जो सिर्फ अदा कर सकती हैं. उन्होंने सीधे 1920 की अपनी पजेस्ड, भारी आवाज में जवाब दे दिया. वायरल हो चुके इस वीडियो में वह अपने चिर-परिचित चुलबुले टोन से लेकर उस गहरी, डरावनी आवाज तक स्विच करती दिखाई देती हैं, जिसने 1920 को हॉरर हिट बनाया था. फैंस तो बस पागल हो गए.
लीड के रूप में
जहां नए फैंस उन्हें द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की लीड के रूप में पहचानते हैं, वहीं उनके पुराने '1920 लॉयलिस्ट्स' तो इस आवाज को सुनते ही नॉस्टैल्जिया में खो गए. कमेंट सेक्शन में तुरंत भर गया कि 1920 का सीक्वल कब आ रहा है? लेकिन मजा यहीं खत्म नहीं हुआ. उनके कमांडो (Commando) और रीटा सन्याल (Reeta Sanyal) वाले फैंस भी शामिल हो गए और सीक्वल अपडेट्स मांगने लगे. यह मल्टी-फैंडम हलचल वीडियो को और भी मजेदार बना गई. जिस चीज ने सबका दिल जीता, वो था आदाह का कमाल का कॉमिक टाइमिंग. एक ट्रोल जैसे कमेंट को उन्होंने वायरल एंटरटेनमेंट में बदल दिया. चाहे हॉरर हो, एक्शन हो या ह्यूमर, अदा हर बार स्पॉटलाइट को अपने हिसाब से मोड़ ही लेती हैं.
एक बात साफ हो गई
1920, कमांडो और द केरल स्टोरी के फैंस एक ही कमेंट सेक्शन में एकजुट हो गए, और इससे एक बात साफ हो गई कि अदा शर्मा के सिर्फ फॉलोअर्स नहीं हैं, उनके पास एक कल्ट हैऔर यह कल्ट जोरदार, लॉयल और उनके हर एक ह्यूमर को दिल से सेलिब्रेट करता है.
ये भी पढ़ें: संजय मिश्रा ने 'IFFI 2025' में 'वध 2' को लेकर की खुलकर बात, जानें क्या कहा