Adah Sharma Latest: अदा शर्मा (Adah Sharma) एक बार फिर साबित करती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री की सबसे निडर अभिनेत्रियों में क्यों गिना जाता है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन प्रोसेस की एक झलक साझा की. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका प्रोस्थेटिक मेकअप तैयार होने में करीब दो घंटे लगते हैं. एक कठिन लेकिन शक्तिशाली प्रक्रिया, जिसे वह अपने काम के लिए पूरे समर्पण के साथ अपनाती हैं. फैंस ने वीडियो देखकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कई लोगों ने कहा कि सिर्फ वीडियो देखते हुए ही उन्हें घुटन (क्लॉस्ट्रोफोबिक) महसूस होने लगी.
अलग–अलग तरह के किरदार
अदा शर्मा कहती हैं कि मुझे खुशी है कि मुझे अलग–अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है और फिल्ममेकर्स मुझ पर इतने विविध रोल्स के लिए भरोसा कर रहे हैं. मैं खुद को बहुत–बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं. प्रोस्थेटिक मेकअप सिर्फ लुक बदलने तक सीमित नहीं होता. इसके लिए अपार धैर्य, शारीरिक सहनशक्ति और मानसिक एकाग्रता की जरूरत होती है. घंटों तक स्थिर बैठकर परत-दर-परत मेकअप लगवाना आसान नहीं होता. लेकिन आधा के लिए यह मेहनत कहानी कहने की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है. इससे वह अपनी पहचान से बाहर निकलकर किरदार को सिर्फ निभाती नहीं, बल्कि उसे जीती हैं.
किरदारों के प्रति पूरा समर्पण
अदा शर्मा को खास बनाता है उनका किरदारों के प्रति पूरा समर्पण, चाहे वह कोई जटिल और गहन भूमिका हो या कुछ बिल्कुल अलग और अनोखा, वह उसमें इतनी गहराई से डूब जाती हैं कि अभिनेता और किरदार के बीच की रेखा मिट जाती है. आखिरी बार हमने उनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन द केरल स्टोरी के जेल सीक्वेंस में देखा था और उनकी डेब्यू फिल्म 1920 को भी कोई नहीं भूल सकता. सनफ्लावर सीजन 2 में उन्होंने ग्लैम बार डांसर का रूप लिया, वहीं बस्तर में एक सख्त और दमदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाई. अदा शर्मा आराम नहीं, बल्कि सच्चाई को चुनती हैं और यही स्क्रीन पर साफ नजर आती है, जहां उनके हर किरदार में अलग पहचान, विश्वसनीयता और ताकत दिखती है.
यह भी पढ़ें : नेटिजन्स ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, कहा- 'भविष्य को सशक्त बना रही..'