Bhumi Pednekar : देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ी हैं. उन्होंने पीड़ितों की सहायता के लिए एक अभियान शुरू करने की घोषणा की है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने इस अभियान के बारे में बताया और काफी कुछ कहा है.
एक्ट्रेस ने ये कहा
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मैं और हुसैन जी ने मिलकर एक विशेष कैंपेन शुरू किया है. हमारे उद्देश्य उन सभी राज्यों के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना है. जहां बाढ़ ने भारी नुकसान किया है. मैं खुद जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गई थी. जबकि हुसैन जी महाराष्ट्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचे. जम्मू कश्मीर, पंजाब, असम, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और लोगों का जीवन खराब कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराना है. इस कैंपेन के तहत हम टेंट घर बनाने में मदद बच्चों की शिक्षा और अन्य चीज उपलब्ध कराएंगे.
भावुक संदेश दिया
एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के कैप्शन में भावुक संदेश देते हुए कहा कि भारत मेरा देश है और सभी भारतीय मेरे भाई बहन हैं. अगर हम वाकई ऐसा मानते हैं तो मिलकर उन लोगों की मदद करें जो बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं. एक्ट्रेस की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और उनका समर्थन भी दे रहे हैं. जहां सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल का नया गाना 'गजब तोहार नैना' जल्द होगा रिलीज