रेप मामले में फंसे एक्टर आशीष कपूर, पुणे से किया गिरफ्तार

Ashish Kapoor Caught In Rape Case: रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि पीड़िता और आशीष की मुलाकात कुछ साल पहले टेलीविजन के एक शो के दौरान हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर एक्टर ने उससे शादी करने का वादा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashish Kapoor Caught In Rape Case

Ashish Kapoor Caught In Rape Case: दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के मामले में टीवी एक्टर आशीष कपूर (Ashish Kapoor) को पुणे से गिरफ्तार किया  है. बता दें, 33 वर्षीय अभिनेता पर 27 वर्षीय महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि एक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं.

कुछ साल पहले हुई थी मुलाकात

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि पीड़िता और आशीष की मुलाकात कुछ साल पहले टेलीविजन के एक शो के दौरान हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर एक्टर ने उससे शादी करने का वादा किया था. पीड़िता का आरोप है कि एक्टर ने उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से मुकर गया. शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइंस थाने में धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच के बाद एक्टर को पुणे में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया है और पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साबूत जुटाए जा रहे हैं और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.

मामले की संवेदनशीलता

पुलिस ने कहा है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गोपनीयता बरती जा रही है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है और गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है. बता दें, आशीष कपूर काफी टीवी शोज में काम कर चुके हैं और  टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. आशीष कपूर टीवी के फेमस शो बंदिनी में भी नजर आ चुके में. इस खबर से आशीष कपूर के चाहने वालों को बहुत बड़ा धक्का लगा है और उनके पल-पल की खबर भी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पर्यटन मंत्री ने कहा- 'हम विचार करेंगे मध्य प्रदेश में लॉयन वाइल्डलाइफ सेंचुरी बनाई जाए'