आशीष चंचलानी की वो उपलब्धियां जो साबित करती हैं कि वो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी की ऊर्जा और उत्साही व्यक्तित्व ने उन्हें एक अनोखी उपलब्धि दिलाई. वह 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ' के अमेरिका में हुए प्रीमियर में आमंत्रित होने वाले अकेले भारतीय बने.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) आज भारत के सबसे बड़े डिजिटल सितारों में से एक हैं. अपने शुरुआती दिनों में यूट्यूब वीडियो बनाने से लेकर अब अपने निर्देशन की शुरुआत करने तक, आशीष ने एक ऐसा रास्ता चुना है जो पूरी तरह से उनका खुद का है. आइए जानें आशीष चंचलानी की 5 बड़ी उपलब्धियों के बारे में, उनकी फिटनेस जर्नी और भी बहुत कुछ शामिल है.

अमेरिका में जुरासिक पार्क स्क्रीनिंग में आमंत्रित होने वाले एकमात्र भारतीय

आशीष चंचलानी की ऊर्जा और उत्साही व्यक्तित्व ने उन्हें एक अनोखी उपलब्धि दिलाई. वह 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ' के अमेरिका में हुए प्रीमियर में आमंत्रित होने वाले अकेले भारतीय बने. इस दौरान उन्होंने हॉलीवुड के स्टार कास्ट, स्कारलेट जोहानसन, माहेरशला अली और जोनाथन बेली से मुलाकात की और भारत का नाम रोशन किया.

स्कारलेट जोहानसन, माहेरशला अली और जोनाथन बेली को भारत आने का निमंत्रण

हाल ही में आशीष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वे 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ' की स्टार कास्ट, स्कारलेट जोहानसन, माहेरशला अली और जोनाथन बेली का इंटरव्यू लेते नजर आए. 

एली अवराम के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आए

आशीष चंचलानी ने हाल ही में 'चंदनिया' नामक एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में एली अवराम के साथ नजर आकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया. अपनी सामान्य हास्य शैली से हटकर, इस वीडियो में आशीष ने एक भावुक और संजीदा किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. एली के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनकी प्रभावशाली अदाकारी उनके बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती है.

Advertisement

शाहरुख खान से प्रेरित होकर किया जबरदस्त शारीरिक परिवर्तन

आशीष चंचलानी ने करीब 40 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने इस बदलाव की यात्रा को खुलकर साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने कठोर अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने मजाकिया मगर आत्मीय अंदाज में उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी, ताकि वे अपने ‘बेस्ट वर्जन' को हासिल कर सकें.

यह भी पढ़ें : 'निशानची' का पहला गाना 'डियर कंट्री' हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज