Ranveer Singh News: बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. यह केस उस शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गोवा में आयोजित एक फिल्म इवेंट के दौरान सार्वजनिक मंच से उनकी टिप्पणी और व्यवहार से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इवेंट से जुड़े वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है.
समुदाय विशेष की भावनाएं आहत
यह एफआईआर बुधवार को दर्ज की गई, जब अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (ACJM) अदालत ने पुलिस को बेंगलुरु स्थित वकील प्रशांत मेथल (46) द्वारा दायर एक निजी शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया. शिकायतकर्ता ने अभिनेता पर तटीय कर्नाटक में गहरी धार्मिक आस्था से जुड़ी ‘भूत कोला' परंपरा का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर समुदाय विशेष की भावनाएं आहत होने की बात कही गई है. शिकायत के अनुसार, यह कथित घटना 28 नवंबर 2025 को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह के दौरान हुई. आरोप है कि मंच पर मौजूद रहते हुए, और ‘कांतारा: चैप्टर 1' के मुख्य अभिनेता की उपस्थिति में, रणवीर सिंह ने पंजुरली और गुलिगा दैवा से जुड़े हाव-भाव की नकल की.
असंवेदनशील और अपमानजनक
शिकायत में दावा किया गया है कि यह प्रस्तुति अशोभनीय, असंवेदनशील और अपमानजनक तरीके से की गई, जिससे इस पवित्र धार्मिक परंपरा से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुईं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कार्यक्रम से जुड़े सभी उपलब्ध सबूतों की पड़ताल की जा रही है. इस बीच, रणवीर सिंह की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : 'धुरंधर: द रिवेंज' का नया पोस्टर आया सामने? रणवीर सिंह को देखकर फैंस हुए दीवाने