Exclusive: अभिषेक बच्चन ने दादा हरिवंश राय बच्चन को किया याद, बताया घर का माहौल

Abhishek Bachchan: जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि क्या हिंदी भाषा आपको विरासत में मिली है? क्योंकि आपके दादाजी देश के एक महान कवि थे, आपके पिताजी अमिताभ बच्चन की भी हिंदी काफी शानदार है, आपकी भी हिंदी पर काफी अच्छी पकड़ है ? इसका अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि हमारे घर में साहित्य और फिल्मी माहौल था. मेरी मां भी भोपाल से हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
abhishek bachchan

Abhishek Bachchan: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही फिल्म कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata) में नजर आने वाले हैं. फिल्म 4 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. जहां इस फिल्म का प्रमोशन एक्टर जोरों शोरों से कर रहे हैं. बीते दिनों अभिषेक बच्चन भोपाल (Bhopal) आए. जहां उन्होंने भोपाल के बड़ा तालाब में फिल्म का लोगो रिलीज किया. अभिषेक बच्चन को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. एक्टर ने NDTV से बातचीत के दौरान अपने दादा हरिवंश राय बच्चन को याद किया और उनके बारे में काफी कुछ कहा.

दादा हरिवंश राय बच्चन को किया याद 

जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि क्या हिंदी भाषा आपको विरासत में मिली है? क्योंकि आपके दादाजी देश के एक महान कवि थे, आपके पिताजी अमिताभ बच्चन की भी हिंदी काफी शानदार है, आपकी भी हिंदी पर काफी अच्छी पकड़ है ? इसका अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि हमारे घर में साहित्य और फिल्मी माहौल था. मेरी मां भी भोपाल से हैं. जब हम बच्चे थे तब हमारे घर का माहौल लिटरेचर से भरा होता था.

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट 

अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए हैं. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में ठीक-ठाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अगर अभिषेक बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म धूम 4 में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा वह गुलाब जामुन में भी नजर आएंगे. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. अभिषेक के फैंस उनको इन फिल्मों में देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Kannappa Review: विष्णु माचू का जोरदार क्लाइमेक्स; 'कन्नप्पा' में कैसी रही प्रभास-अक्षय कुमार और मोहनलाल की परफॉर्मेंस

Advertisement