Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बाद अपनी पहचान छवि और नाम का दुरुपयोग करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अभिषेक ने याचिका दाखिल कर वेबसाइट, यूट्यूब चैनल्स और डिजिटल माध्यमों पर उनके नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि बिना उनकी अनुमति इन सभी चीजों का उपयोग न किया जाए. क्योंकि इसका इस्तेमाल कई लोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक फायदे के लिए भी कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन ने स्पष्ट किया
याचिका में एक्टर ने स्पष्ट किया कि उनकी छवि और आवाज का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह सब बिना किसी कानूनी अनुमति के किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी वीडियोज सामने आए हैं जो या तो पूरी तरह फर्जी हैं या तो एडिट किए गए हैं. इनमें से कुछ कंटेंट में उन्हें जानबूझकर आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है. इस याचिका के जरिए उन्होंने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की मांग की है.
एआई और डीप फेक तकनीक
एक्टर ने आगे यह भी कहा है कि डिजिटल दुनिया में तेजी से बढ़ रही एआई और डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाई जा रहे हैं. जिससे न केवल उनकी छवि प्रभावित हो रही है बल्कि यह निजता के अधिकारों का भी गंभीर बात है. ऐश्वर्या राय ने भी ऐसी याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके चेहरे का गलत वीडियोज में जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है. ऐसी घटना है न केवल फिल्मी हस्तियों के लिए चिंता का विषय है बल्कि आम लोगों के लिए भी गंभीर बात है.
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की 'निशानची' का सबसे हटके गाना ‘फिलम देखो' हुआ रिलीज