Bollywood News : बिग-बी की पोती Aaradhya Bachchan बड़ी होकर क्या बनेंगी? इसको लेकर जूनियर बच्चन ने क्या कहा?

ऐश्वर्या और आराध्या की पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. आराध्या के पापा और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी बेटी के फ्यूचर प्लान को लेकर खुलासा किया. अभिषेक बच्चन ने कहा, आराध्या फ्यूचर में जो बनना चाहती हैं उनको खुली छूट है. उनको बॉलीवुड में करियर बनाने का कोई दबाव नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ज्यादातर अपनी मां ऐश्वर्या राय(Aishwariya Rai Bachchan) के साथ स्पॉट की जाती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अक्सर ऐश्वर्या और आराध्या की पिक्चर्स वायरल होती हैं. आराध्या के पापा और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी बेटी के फ्यूचर प्लान को लेकर खुलासा किया है. जूनियर बच्चन ने कहा है कि आराध्या फ्यूचर में जो बनना चाहती हैं, उसको लेकर उन्हें खुली छूट है. उनको बॉलीवुड में करियर बनाने का कोई दबाव नहीं है.

यह भी पढ़ें :इन सेलिब्रिटीज को मिल चुकी है Y+ सिक्योरिटी, जानें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

सपनों का बोझ नहीं - अभिषेक

अभिषेक बच्चन का कहना है कि अक्सर मां-बाप अपने सपनों का बोझ अपने बच्चों पर डाल देते हैं, लेकिन वो ऐसा कुछ नहीं करना चाहते हैं.

ऐश्वर्या के साथ पेरिस फैशन वीक में नजर आईं थीं आराध्या

आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में नजर आईं थीं. इस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने भी रैंप वॉक (Ramp walk) करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और आराध्या दोनों की पिक्चर्स वायरल हुई थीं.


कुंडली में लिखा है- राजनीति में जाएंगी आराध्या

कुछ समय पहले एक पंडित ने आराध्या की जन्म कुंडली देखकर भविष्यवाणी की थी कि आराध्या एक्टर नहीं बल्कि राजनीति में जाएंगी. बच्चन परिवार के लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि उनकी दादी जया बच्चन (Jaya Bachchan) अभी समाजवादी पार्टी(Samajwadi party) से राज्यसभा सदस्य हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें :Salman Khan की Mystery Girl का चेहरा हुआ वायरल, जानें कौन है वो?

Topics mentioned in this article