'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ आउट, स्पोर्ट्स कोच के किरदार में दिखाई दिए आमिर खान

Sitaare Zameen Par: फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें सबसे पहले बास्केटबॉल टीम दिखाई गई है. जिसमें दो टीमों की शानदार भिड़त दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sitaare Zameen Par

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों में अच्छा खासा देखने को मिल रहा है. आमिर खान के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. आमिर खान के फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. अब आमिर खान के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. बता दें, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आखिर फिल्म के ट्रेलर में खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें सबसे पहले बास्केटबॉल टीम दिखाई गई है. जिसमें दो टीमों की शानदार भिड़त दिखाई गई है. जहां बाद में आमिर खान की ट्रेलर में एंट्री होती है. फिल्म में आमिर खान एक स्पोर्ट्स कोच के किरदार में नजर आने वाले हैं. जिसके बाद ट्रेलर में कोर्ट रूम ड्रामा भी दिखाया गया है. जहां उनका कुछ लोगों को खेल सिखाने के लिए कहा जाता है. ट्रेलर में जेनेलिया डिसूजा की एंट्री होती है. फिल्म में दर्शकों को फुल कॉमेडी नजर आने वाली है. जहां आमिर खान कॉमेडी किरदार में दर्शकों को लुभाने के लिए आ रहे हैं.

Advertisement

आमिर खान को फिल्म से है उम्मीद 

एक्टर आमिर खान को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जहां दर्शक उनकी फिल्म की तुलना साथ 2007 में आई तारे जमीन से कर रहे हैं. फिल्म में आपको कुछ इमोशनली सीन भी दिखाई देंगे. आमिर खान की पिछली रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब आमिर खान को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा आमिर खान के फैंस भी इस फिल्म से आमिर खान को वापस पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है.

Advertisement

ये भी पढ़े: समय रैना का हुआ कमबैक, कहा- 'जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर..'