आमिर-जुनैद खान की जोड़ी ने किया ‘सितारे जमीन पर’ की यूट्यूब रिलीज का अनोखा ऐलान

Aamir-Junaid Khan: ‘सितारे जमीन पर’ की यूट्यूब रिलीज का ऐलान करने वाला प्रोमो जारी हो गया है, और आमिर खान ने इसमें एक मजेदार ट्विस्ट जोड़ दिया है. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की मौजूदगी के साथ, इस प्रोमो में पहली बार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को साथ में ऑन-स्क्रीन देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
aamir khan and junaid khan

Aamir-Junaid Khan: थियेटर्स में शानदार सफलता पाने के बाद सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) जो 2007 की सुपरहिट तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) का स्पिरिचुअल सीक्वल है, अब एक अलग रास्ता अपनाने जा रही है. आमिर खान दर्शकों के लिए मनोरंजन को और करीब लाते हुए इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 से सिर्फ 100 रुपये में यूट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं. इस खबर ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है, और इसे और खास बनाने के लिए आमिर खान (Aamir Khan) अपने बेटों जुनैद खान (Junaid Khan) और आजाद खान (Azad Khan) के साथ अंदाज अपना अपना ( Andaaz Apna Apna) की एक मजेदार पैरोडी में फिल्म की यूट्यूब रिलीज की घोषणा करते नजर आए.

 यूट्यूब रिलीज का ऐलान

‘सितारे जमीन पर' की यूट्यूब रिलीज का ऐलान करने वाला प्रोमो जारी हो गया है, और आमिर खान ने इसमें एक मजेदार ट्विस्ट जोड़ दिया है. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की मौजूदगी के साथ, इस प्रोमो में पहली बार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को साथ में ऑन-स्क्रीन देखा गया. पिता-बेटे की इस जोड़ी ने ‘अंदाज अपना अपना' की यादगार झलकियों को दोबारा रचते हुए एक अनोखे और मजेदार अंदाज में फिल्म की रिलीज का एलान किया. प्रोमो में आमिर खान के छोटे बेटे आजाद खान की मौजूदगी ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया, जिससे यह वाकई पहले कभी न देखी गई प्रस्तुति बन गई है. आमिर खान के साथ काम करने के अनुभव पर डायरेक्टर वैभव बुंधू ने कहा कि एक ऐड प्रोडक्शन हाउस के तौर पर हमारा मकसद है कि क्रिएटिव एजेंसियों और ब्रांड क्लाइंट्स की तरफ से आने वाली बेहतरीन कहानियों को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाए. इस ऐड फिल्म को डायरेक्ट करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मुझे लीजेंड आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला, और इसमें ‘अंदाज अपना अपना' जैसी कल्ट फिल्म का मजेदार रेफरेंस इस्तेमाल करने का भी. जिस प्रोडक्ट को हम इस ऐड फिल्म में पेश कर रहे हैं, वो खुद एक कहानी है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे दिग्गज

'फीवर फिल्म्स' एक नई सोच वाला ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जो क्रिएटिव एजेंसियों और क्लाइंट्स के लिए ऐड फिल्में बनाता और उन्हें बेहतरीन तरीके से पेश करता है. यह टीम कॉपीराइटर्स के साथ करीबी तरीके से काम करने में यकीन रखती है, ताकि उनकी कल्पनाओं को सबसे असरदार और दिल को छू लेने वाले अंदाज में जिदगी दी जा सके. इनके पास भारत के कुछ बेहतरीन कहानीकार डायरेक्टर्स हैं, और ये अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ ऐड फिल्में बना चुके हैं. यह प्रोमो फीवर फिल्म्स ने सोचा, बनाया और पूरा तैयार किया है. इसके मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज ने इसे कॉमेडी क्लासिक ‘अंदाज अपना अपना' को एक बढ़िया और प्यारा सलाम बना दिया है.

यह भी पढ़ें : ‘सुपर डांसर चैप्टर 5' में मां-बेटी की मुलाकात देख भावुक हुईं शिवांगी जोशी, जानें कैसे किया रिएक्ट

Advertisement