साल 2025 रणवीर सिंह के लिए रहा लकी, धमाकेदार वापसी

Ranveer Singh Latest: रणवीर की ग्लोबल पहचान को और मजबूत करता है एक ऐसा रिकॉर्ड, जो किसी और भारतीय अभिनेता के नाम नहीं है. नॉर्थ अमेरिका में तीन फिल्मों का 10 मिलियन से ज्यादा कमाना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Ranveer Singh Latest: कुछ वापसी होती हैं और कुछ अपने आप में एक बड़ा बयान बन जाती हैं. धुरंधर (Dhurandhar) के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की वापसी सिर्फ फॉर्म में लौटना नहीं है, बल्कि अपनी बादशाहत को दोबारा साबित करना है. यह फीनिक्स की तरह उठना है, दमदार भरोसे से भरा और उस स्तर का असर, जो भारतीय सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है. हर दिन 'धुरंधर' के साथ रणवीर सिंह नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है जिसने सफलता के मायने बदल दिए हैं. हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा तीसरा वीकेंड हो या रिकॉर्ड समय में बड़े आंकड़ों को पार करना 500 करोड़ क्लब में सबसे तेज फिल्मों में शामिल होना, यह सफर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. यह आंकड़े संयोग नहीं हैं, बल्कि स्टार पावर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के शिखर पर मिलने का नतीजा हैं.

ग्लोबल पहचान

रणवीर की ग्लोबल पहचान को और मजबूत करता है एक ऐसा रिकॉर्ड, जो किसी और भारतीय अभिनेता के नाम नहीं है. नॉर्थ अमेरिका में तीन फिल्मों का 10 मिलियन से ज्यादा कमाना. आज के दौर में जहां विदेशी बाजार में पहचान और भरोसा दोनों जरूरी हैं. रणवीर सिंह भारतीय सिनेमा को सरहदों के पार लेकर जाने वाली एक मज़बूत ताकत बन चुके हैं. 'धुरंधर' के केंद्र में है हमजा एक ऐसा किरदार जिसमें खामोश डर, नियंत्रण और जबरदस्त तीव्रता है. रणवीर का अभिनय बताता है कि परदे पर असली ताकत शोर से नहीं, मौजूदगी से आती है. हमजा उनके सबसे यादगार किरदारों में शामिल हो गया है और इसी के जरिये रणवीर ने मास सिनेमा की कमान फिर से अपने हाथ में ली है.

बेहतरीन अभिनेता

यह दबदबा कोई हैरानी की बात नहीं है, अगर हम उनके काम की रेंज देखें. गली बॉय के मुराद की संवेदनशीलता, बाजीराव मस्तानी के बाजीराव की शान, पद्मावत के खिलजी की खौफनाक बेपरवाही, सिंबा का बेझिझक अंदाज और अब हमजा की सख्त सत्ता, आज कोई भी अभिनेता भावनात्मक, शारीरिक और किरदारों के इतने अलग रंग इतनी निडरता से नहीं निभाता. आज रणवीर सिंह अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं. दावे से नहीं, अपने काम के असर से, उनकी स्टार पावर इसलिए सबसे अलग है. क्योंकि वह हुनर, हिम्मत और खुद को पूरी तरह बदल देने की लगन से बनी है. जैसे-जैसे धुरंधर अपनी ऐतिहासिक दौड़ जारी रखे हुए है, एक बात साफ़ हो जाती है. यह सिर्फ एक सफल दौर नहीं, बल्कि एक पूरा युग है और उसके शिखर पर रणवीर सिंह खड़े हैं, ठीक वहीं, जहां उनका होना बनता है.

यह भी पढ़ें : 'दंगल' को 9 साल पूरे, वो डायलॉग्स जिन्होंने फिल्म को बना दिया एक मिसाल

Topics mentioned in this article