'120 बहादुर' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, एक्टर ने क्यों बताया लक्ष्य 2 ?

120 Bahadur Latest: फिल्म फाइनली दर्शकों के सामने आ गई है. जिसका उत्साह फैंस पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस से बात की. इस दौरान जब एक दर्शक ने पूछा कि आप लक्ष्‍य 2 कब बना रहे हैं? एक्टर ने हंसते हुए कहा कि मेरे लिए 120 बहादुर ही लक्ष्य 2 है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
120 Bahadur

120 Bahadur Latest: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ता जा रहा था. अब फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है. बता दें, फिल्म की कास्ट काफी समय से फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त दिखाई दे रही थी. जहां फरहान अख्तर ने भी जमकर इस फिल्म का प्रमोशन किया. अब फरहान अख्तर से जुड़ी एक खबर सामने आई है.

एक्टर ने ये कहा

फिल्म फाइनली दर्शकों के सामने आ गई है. जिसका उत्साह फैंस पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस से बात की. इस दौरान जब एक दर्शक ने पूछा कि आप लक्ष्‍य 2 कब बना रहे हैं? एक्टर ने हंसते हुए कहा कि मेरे लिए 120 बहादुर ही लक्ष्य 2 है. फरहान अख्तर का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अगर फरहान अख्तर के किरदारों की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मों के जरिए दर्शकों को लुभाया है. 

फिल्म में क्या है खास ?

अगर फिल्म की बात करें तो इसमें साल 1962 में हुए भारत-चीन की लड़ाई दिखाई गई है. इस फिल्म में 120 जवानों की वीरता को दिखाया गया है. फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना करते हैं. उन्होंने इस लड़ाई को लड़कर अपनी बहादुरी की मिसाल पेश की है. दर्शक इस फिल्म में ये देखने के लिए बेताब थे कि हमारे इतिहास से जुड़ी और क्या-क्या चीजें इस फिल्म में दिखाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Vivan Bhathena Exclusive: 'जवान' किन मुश्किलों का करते हैं सामना? '120 बहादुर' के एक्टर ने बयां किया दर्द

Advertisement

ये भी पढ़ें: Divya Khosla Birthday: शादी के बाद करियर पर लगा ब्रेक, सलमान खान के साथ आ चुकी हैं नजर