हर साल सेना जिन शहीदों को देती है सलामी, अब उनकी कहानी कहेगी फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर

Bollywood News: इस कहानी के केंद्र में हैं पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी, जो एक शांत लेकिन दृढ़ संकल्प वाला योद्धा, जिन्होंने ये जानते हुए भी अपने साथियों को जंग में उतारा कि हालात उनके खिलाफ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
120 Bahadur

Bollywood News: एक्सेल एंटरटेनमेंट की 120 बहादुर (120 Bahadur) भारतीय सेना के इतिहास की एक बेहद ताकतवर लेकिन भूली-बिसरी कहानी को बड़े पर्दे पर ला रही है. लद्दाख की बर्फीली वादियों में सेट ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला में डटे रहने वाले 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की कहानी है. जो चारों ओर से घिरे होने के बावजूद, पीछे हटे बिना मोर्चा संभाले रहे.

अटूट समर्पण के साथ लड़ाई 

इस कहानी के केंद्र में हैं पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी, जो एक शांत लेकिन दृढ़ संकल्प वाला योद्धा, जिन्होंने ये जानते हुए भी अपने साथियों को जंग में उतारा कि हालात उनके खिलाफ हैं. 18 नवंबर 1962 को इन 120 सैनिकों ने हजार से ज्यादा दुश्मन सैनिकों का सामना किया. उन्होंने हिम्मत, जज्बे और ड्यूटी के लिए अपने अटूट समर्पण के साथ लड़ाई लड़ी. करीब तीन महीने बाद जब एक सर्च पार्टी वहां पहुंची, तब जाकर इन जवानों के शव मिले. लगभग सभी 120 सैनिक शहीद हो चुके थे, हाथों में राइफल थामे, अपनी पोजिशन पर डटे हुए, दुश्मन की तरफ मुंह किए हुए. ये वो कहानी है जिसे भारतीय सेना हर साल याद करती है. हर नवंबर, चुशूल के पास स्थित रेजांग ला वॉर मेमोरियल पर इन वीर जवानों को सलामी दी जाती है. लेकिन सेना के दायरे से बाहर बहुत कम लोग इस दिन की गहराई और उस कुर्बानी को वाकई समझ पाते हैं, जो वहां दी गई थी.

Advertisement

जंग की कहानी नहीं

120 बहादुर के जरिए अब वो खामोशी टूट रही है. ये सिर्फ जंग की कहानी नहीं, बल्कि एक अटूट जज्बे, अनकही बहादुरी और ऐसी कुर्बानी की दास्तान है जिसे याद किया जाना जरूरी है. अब इन वीरों की ये बेमिसाल कहानी 120 बहादुर के जरिए जिंदा हो उठेगी, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन किया है रजनीश 'रेजी' घई ने और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है. एक्सल एंटरटेनमेंट की 120 बहादुर सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को रिलीज हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या जल्द आ रहा है 'पंचायत 5' ? एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट