UPSC Civil Services Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में पहला स्थान प्रयागराज की शक्ति दुबे ने हासिल किया है. वहीं, दूसरे पर हर्षिता गोयल रही हैं. आपको बता दें कि टॉप-5 में तीन युवतियां शामिल हैं. अगर, शीर्ष 25 उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं.
टॉप-25 को देखें तो इनकी शैक्षणिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों से रही है. इनमें आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), वीआईटी (VIT Vellore), जेएनयू (JNU), दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahbad University) से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला में स्नातक से लेकर है.
ये हैं UPSC के टॉप-5 टॉपर
- प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा पास की. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (B.Sc) किया है.
- दूसरा स्थान हासिल करने वालीं हर्षिता गोयल ने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा (MS University of Baroda) से स्नातक (बी.कॉम.) में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में रखा था.
- वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) डिग्री धारक डोंगरे अर्चित पराग ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया.
- शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय में लिया था और उन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया. वो गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. हैं.
- आकाश गर्ग ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है. उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुना और पांचवां स्थान प्राप्त किया.
अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 8 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 9 बहु विकलांगता वाले हैं.
इतने लोगों ने दी थी परीक्षा
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हुए, जो सितंबर, 2024 में आयोजित की गई थी. इनमें से 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुने गए. आकिर में कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है.